बलिया :- पुजारी को गोली मारने वाला सिपाही हुआ गिरफ्तार
बलिया 24 जून 2018 ।।
जनपद के खेजुरी थाना क्षेत्र के जिगिरिसड गांव में स्थित मंदिर के पुजारी रामनारायण दास को पिछले गुरुवार को पानी पीने के मामूली से विवाद में गोली मारकर घायल करके फरार दो आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार आरोपी अमित सिंह पुत्र ललन सिंह इसी गांव का निवासी है और उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है । वर्तमान में इसकी तैनाती आजमगढ में बतायी जा रही है । बता दे कि पुजारी का इलाज वाराणसी में चल रहा है ।मुखबीर की सूचना पर जिगिरसड तिराहे से इसकी गिरफ्तारी थानाध्यक्ष द्वारा की गयी है ।
जनपद के खेजुरी थाना क्षेत्र के जिगिरिसड गांव में स्थित मंदिर के पुजारी रामनारायण दास को पिछले गुरुवार को पानी पीने के मामूली से विवाद में गोली मारकर घायल करके फरार दो आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार आरोपी अमित सिंह पुत्र ललन सिंह इसी गांव का निवासी है और उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है । वर्तमान में इसकी तैनाती आजमगढ में बतायी जा रही है । बता दे कि पुजारी का इलाज वाराणसी में चल रहा है ।मुखबीर की सूचना पर जिगिरसड तिराहे से इसकी गिरफ्तारी थानाध्यक्ष द्वारा की गयी है ।