Breaking News

अब नही चलेगा गड़बड़झाला स्ववित्त पोषित कालेजो का :-बुंदेलखंड और चरण सिंह विश्वविद्यालयों ने लिया शिक्षकों के भौतिक सत्यापन का फैसला

कुलपति बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी एवं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ ने जारी किया आदेश


सत्र-2018-19 के प्रवेश प्रक्रिया/संचालन के पूर्व होगा स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षको का भौतिक सत्यापन


झांसी/मेरठ 16 जून 2018 ।।

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी

विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त अनुदानित एवं स्ववित्तपोपोषित महाविद्यालयों में सत्र 2018-18 हेतु सीट निर्धारण के लिए महाविद्यालय में कार्यरत अनुमोदित शिक्षको के अविलम्ब भौतिक सत्यापन हेतु कुलपति द्वारा दिनांक 15.06.2018 को आदेश जारी किया गया है।

कुलपति द्वारा जारी आदेश के अनुसार विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 10-10 महाविद्यालय प्रतिदिन अपने महाविद्यालय में अनुमोदित शिक्षको के साथ विश्वविद्यालय कार्यालय में उपस्थित होकर कुलसचिव  अथवा उनके द्वारा नामित अधिकारी के समक्ष अपना भौतिक सत्यापन करवाना होगा। भौतिक सत्यापन के समय अनुमोदित शिक्षको को अनुमोदन पत्र, नियुक्ति पत्र, आधारकार्ड पैनकार्ड एवं वेतन स्टेटमेंट लाना अनिवार्य होगा। बिना अनुमोदित शिक्षको के भौतिक सत्यापन के सत्र 2018-19 हेतु सम्बन्धित महाविद्यालय को सीट आवंटन नहीं किया जायेगा।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ

कुलपति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध अनुदानि एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालय/संस्थानो में अनुमोदित व कार्यरत शिक्षको के सत्र-2018-19 के प्रारम्भ के पूर्व भौतिक सत्यापन हेतु भौतिक सत्यापन समिति का गठन किया जा चुका है। जिसके सापेक विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी अनुदानित एवं सववित्तपोषित महाविद्यालयों/संस्थानो को कुलपति द्वारा दिनांक 15.06.2018 को आदेशित किया गया हैकि उक्त सभी महाविद्यालय/संस्थान अपने यहाँ अनुमोदित व कार्यरत शिक्षको को तत्काल पहचान पत्र जारी करें। जिससे भौतिक सत्यापन समिति के समक्ष अनुमोदित शिक्षको की स्थिति अनुमोदन, नियुक्ति, आधार व बैक पासबुक के साथ अद्यतन कार्यरत की स्थिति सुनिश्चित हो सके। उक्त समिति द्वारा अनुमोदित शिक्षको का भौतिक सत्यापन महाविद्यालय में ही किसी भी कार्यदिवस में किया जा सकता है।