Breaking News

बुखारी की हत्या में सामने आया चौथा संदिग्ध, पहचान के लिए पुलिस ने मांगी मदद

शुजात बुखारी की हत्या में सामने आया चौथा संदिग्ध, पहचान के लिए पुलिस ने मांगी मदद
15 जून 2018 ।
जम्मू-कश्मीर में जाने-माने जर्नलिस्ट और 'राइज़िंग कश्मीर' के एडिटर शुजात बुखारी की हत्या में पुलिस ने चौथे संदिग्ध का फोटो और वीडियो जारी किया है. जिस जगह पर बुखारी को गुरुवार की शाम गोली मारी गई थी, वहां लगे सीसीटीवी से ये वीडियो फुटेज लिया गया है. वीडियो से लिए गए ग्रैव में चौथा संदिग्ध दिख रहा है. चौथा संदिग्ध शुजात बुखारी की बॉडी के पास ही खड़ा है और वहां पर तुरंत मौका देखते ही पिस्टल उठाकर भाग जाता है.।बता दें कि शुजात बुखारी की हत्या के बाद सामने आए संदिग्ध बाइक सवार हमलावरों की पहचान अबू उसामा, नवीद जट और मेहराजुद्दीन बंगारू के रूप में हुई है. ये तीनों लश्कर के आतंकी हैं. वहीं, चौथे संदिग्ध की पहचान होनी बाकी है.।श्रीनगर पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल चारों संदिग्धों की फोटो जारी कर उनकी पहचान के लिए लोगों से मदद की अपील की है.
*Srinagar Police seeks help of the general public to identify one more suspect involved in terror attack at press enclave, Srinagar* :
— Srinagar Police. (@PoliceSgr) June 15, 2018




CCTV में कैद संदिग्धों की तस्वीर

गुरुवार को अज्ञात गोली सवारों ने की हत्या
जम्मू-कश्मीर में ईद से ठीक पहले जाने-माने जर्नलिस्ट शुजात बुखारी की गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने बुखारी पर उस वक्त गोलियां चलाई, जब वह लाल चौक के पास प्रेस एन्क्लेव स्थित अपने ऑफिस से कार में सवार होकर इफ्तार पार्टी के लिए निकल रहे थे. हमले में उनकी सुरक्षा में तैनात जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान भी मारा गया है.

सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने कहा है कि बाइक सवार चार हमलावरों ने शाम करीब 7.15 बजे फायरिंग की. इसके बाद मौके से फरार हो गए.

बताया जा रहा है कि एक साल पहले ही शुजात बुखारी को पाकिस्तानी आतंकियों से जान की धमकी मिली थी. उसके बाद उन्हें एक्स कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी.(साभार)