बलिया :- नोडल अधिकारी ने अस्पताल, तहसील व ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण
अस्पताल की व्यवस्था में सुधार की बताई जरूरत
बलिया 23 जून 2018 : नोडल अधिकारी गृह सचिव ओपी वर्मा ने शनिवार को रसड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तहसील व विकास खण्ड कार्यालय का निरीक्षण किया। सीएचसी अस्पताल व ब्लॉक की कार्यशैली में सुधार की जरूरत बताई। विशेषकर अस्पताल में मिली समस्याओं के बारे में शासन को अवगत कराकर दूर कराने को कहा। अस्पताल में गलत जानकारी से सम्बंधित वाल पेंटिंग पर आपत्ति जताते हुए तत्काल मिटवाने का निर्देश दिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नोडल अधिकारी ने उपस्थिति पंजिका, डॉक्टरों व दवाओं की उपलब्धता से लेकर जांच आदि के संबंध में पूछताछ की एक्स-रे की व्यवस्था उपलब्ध होने के बावजूद बाहर एक्स-रे की दुकानों पर हुई भीड़ के बाबत सवाल किया। कहा कि अस्पताल में जो भी सुविधाएं हैं, उसको इमानदारी से आने वाले मरीजों में उपलब्ध कराई जाए। सीएचसी पर मिल रही सुविधाओं के बाबत पूछताछ की। सर्जन की कमी होने की समस्या सामने आने पर उन्होंने सर्जन की तैनाती कराने का आश्वासन दिया। रोगी कल्याण समिति के पैसे का सदुपयोग करने की सलाह दी।
रखी एसी लगाने में देरी पर लगाई क्लास
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हप्ते-दस दिन पहले एयर कंडीशन भेजे जाने के बाद भी नहीं लगने पर नाराज हुए। सवाल किया कि महज आधे घण्टे के काम में इतनी देरी क्यों ? इस भीषण गर्मी में एसी नहीं लगेगी तो फिर कब लगेगी ? इस पर सीएमओ डॉ एसपी राय की भी क्लास लगाते हुए कहा कि सभी सीएचसी पीएचसी पर सुविधाओं की स्थिति पर नजर रखने की हिदायत दी। उन्होंने दो टूक कहा कि सकारात्मक सोच के साथ काम करें, तभी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की गुंजाइश होगी।
मौजूदा संसाधनों में बेहतर करने का हो रहा प्रयास : गृह सचिव
- निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत में नोडल अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा ने कहा कि प्रदेश में डॉक्टरों की कमी जरूर है। लेकिन मौजूदा संसाधनों में बेहतर सेवाएं देने का पूरा प्रयास हो रहा है। संसाधनों को भी बेहतर करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। कुछ लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जमीन पर अतिक्रमण की समस्या संज्ञान में लाने पर नोडल अधिकारी ने तहसीलदार को निर्देश दिया कि नए सिरे से इसकी पैमाइस कराएं।
तहसील की व्यवस्था पर जताया सन्तोष
इसके बाद रसड़ा तहसील पहुँचे नोडल अधिकारी ने तहसीलदार से जरूरी जानकारी ली। पीएम जीवन ज्योति योजना, किसान दुर्घटना बीमा योजना, खतौनी में अंश निर्धारण समेत तहसील की अन्य कार्यों के बाबत पूछताछ की। इसके बाद अभिलेखागार में जाकर अभिलेखों के रखरखाव को देखा। मुकदमों की स्थिति व वसूली की प्रगति सम्बन्धी जानकारी ली। निकलने समय बरामद में बैठे टाइपिस्टों को देख नोडल अधिकारी ने कहा कि इनको तहसील परिसर में निर्धारित जगह देकर बरामदे को खाली कराया जाए।
--
ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण, युद्धस्तर पर शौचालय निर्माण के निर्देश
विकासखंड रसड़ा के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ओपी वर्मा ने बीडीओ को चेताया कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली जनहित से जुड़ी योजनाओं में हीलाहवाली अक्षम्य होगी। इसमें दोषी सीधे जेल जाएंगे। समीक्षा के दौरान शौचालय निर्माण में अपेक्षित तेजी नहीं होने पर कहा कि लाभार्थियों को प्रेरित करने के साथ उनका हरसभव सहयोग कर युद्धस्तर पर निर्माण हो। नोडल अधिकारी ने इस बात पर विशेष बल दिया कि लाभार्थियों के खाते में किश्त भेजने में लेटलतीफी न हो। एक हजार एमआईएस प्रतिदिन होगा तभी प्रगति ठीक मानी जाएगी। लाभार्थियों के खाते से सम्बंधित समस्या के कारण कुछ आवास अधूरे हैं, जिसे जल्द ठीक कराकर पूरा कराने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के साथ मनरेगा के तहत हो रहे कार्य की विस्तृत जानकारी ली। नोडल अधिकारी ने यह भी कहा कि पेंशन आदि के सत्यापन के लिए जो आवेदन आएं उनको समय से सत्यापन कर वापस भेज दिया जाए। निरीक्षण के दौरान डीएम भवानी सिंह खंगारौत, सीडीओ बद्रीनाथ सिंह, सीओ अवधेश चौधरी आदि अधिकारी साथ थे।
चौपाल में ग्रामीणों से रूबरू हुए नोडल अधिकारी
बलिया : नोडल अधिकारी/गृह सचिव ओम प्रकाश वर्मा ने सीयर विकासखंड के तुर्तीपार गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधे रू-ब-रू हुए। गांव में हुए एक-एक विकास कार्यों का सत्यापन ग्रामीणों से पूछकर किया। राशन, पेंशन जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर देते हुए ग्रामीणों को भी इसमें रुचि लेने की जरूरत बताई।
पूरी चौपाल के दौरान किसी भी व्यक्ति ने कोई शिकायत नहीं की। इस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए नोडल अधिकारी ने कहा कि ऐसा पहला गांव मिला है जहां ग्रामीणों की कोई शिकायत नहीं। इसी तरह रूचि लेकर कार्य करा कर इसे आदर्श गांव के रूप में बनाया जाना चाहिए। कोटेदारों को भी सही वितरण करने का निर्देश दिया। ग्रामीणों से कहा कि राशन वितरण पर निगरानी रखने सबका दायित्व है। उन्होंने इस बात को दोहराया कि सरकार गरीबों के हित में अनेक योजनाएं चला रही है।जिलाधिकारी ने गांव के प्राथमिक विद्यालय पर एक कुशल शिक्षक की तैनाती करने का आदेश बीएसए को दिया। जल निगम के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि गांव में पाइप पेयजल योजना के तहत पानी सप्लाई का प्रस्ताव बनाया जाए। इससे पहले सीडीओ बद्रीनाथ सिंह ने गांव में हुए एक-एक विकास कार्यों, कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ पा रहे पात्रों की जानकारी ग्रामीणों से साझा की।
शौचालय पर विशेष ध्यान, खुले में शौच के बताए नुकसान
नोडल अधिकारी ने कहा कि सरकार अनेक योजनाएं चला रही है लेकिन शौचालय पर विशेष ध्यान है। जरूरी है कि सभी लोग जागरुक होकर अपने घर में शौचालय अनिवार्य रूप से बनवा लें इसके लिए सरकार ₹12000 की प्रोत्साहन राशि भी दे रही है उन्होंने खुले में शौच से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। कहा कि शौचालय के अभाव में अगर महिलाएं खुले में शौच को जाती है तो अनहोनी की भी आशंका बनी रहती है। सामाजिक प्रतिष्ठा भी खराब होती है। साथ ही गंभीर बीमारियों का खतरा भी बना रहता है। इसलिए इन खतरों से बचने के लिए घर-घर शौचालय जरूरी है। चौपाल में एसडीएम राधेश्याम पाठक, बीडीओ पीएन त्रिपाठी, अर्थ एवं संख्याधिकारी बब्बन मौर्य, प्रोबेशन अफसर एके पांडेय आदि अधिकारी समेत भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।