Breaking News

पीएम मोदी के फिटनेस चैलेंज पर अफसरों संग पैदल गश्त करने उतरे डीजीपी, हुए पसीने पसीने


लखनऊ
यूपी के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिटनेस चैलेंज को स्वीकारते हुए अफसरों संग पांच किमी की पैदल गश्त करने सड़कों पर उतरे तो वॉक शुरू करते ही पसीने
-पसीने हो गए। उन्होंने पैदल ही बड़ा इमामबाड़ा से ऐशबाग ईदगाह तक की दूरी तय की।

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक्सरसाइज करते हुए वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था जिसमें उन्होंने कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी, टेबिल टेनिस खिलाड़ी मानिक बत्रा और 40 वर्ष से अधिक के आईपीएस अफसरों को फिटनेस चैलेंज दिया था।

जिस पर बृहस्पतिवार को डीजीपी ने ट्वीट कर बताया कि वो लखनऊ पुलिस के साथ शाम को साढ़े पांच से साढ़े छह बजे के बीच पांच किमी पैदल गश्त करेंगे। डीजीपी ने कहा कि पीएम मोदी का ये फिटनेस चैलेंज पुलिसकर्मियों को उनके दायित्वों के साथ ही फिटनेस के लिए भी जागरूक करे ।