केस वापसी की बजाय गोली मार देनी चाहिये पत्थरबाजों को :--डीपी वत्स भाजपा सांसद
केस वापस लेने के बजाय पत्थरबाजों को गोली मार देनी चाहिए : बीजेपी सांसद डीपी वत्स
बीजेपी के राज्यसभा सासंद डीपी वत्स ने पत्थरबाजों को लेकर बड़ा बयान दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, बीजेपी सांसद ने कहा है कि कश्मीर में पत्थरबाजों के केस वापस लेने के बजाए उन्हें गोली मार देनी चाहिए. ।न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार शनिवार को डीपी वत्स ने कहा, "मैंने अखबारों में कश्मीर में पत्थरबाजों पर दर्ज केस वापस लिए जाने के बारे में ढंग से नहीं पढ़ा, लेकिन मुझे लगता है कि पत्थरबाजों को गोली मार देनी चाहिए." वत्स ने यह बात कश्मीर की बीजेपी-पीडपी सरकार द्वारा फरवरी में करीब 10 हजार पत्थरबाजों के केस वापस लेने के फैसले के संबंध में कही ।डीपी वत्स का बयान गृहमंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने (राजनाथ सिंह) पहली बार पत्थरबाजी करने वालों का केस वापस लेते हुए इसे 'बच्चों की गलती' बताते हुए कहा था कि उनके भविष्य को खतरे में नहीं डाला जा सकता ।कश्मीर दौरे पर पहुंचे राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा, "हमने पहली बार पत्थरबाजी में शामिल 10 हजार बच्चों पर दर्ज केस वापस लेने का फैसला किया है ताकि उनका भविष्य खतरे में न पड़े."।गौरतलब है कि पिछले ही हफ्ते केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से कहा था कि जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने से जहां सुरक्षा बलों का मनोबल कम होगा, वहीं आतंकवादी अपनी गतिविधियों में आम लोगों के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित होंगे.केंद्र ने कहा था कि यह राज्य सरकार का कर्तव्य है कि वह सशस्त्र बलों के मानवाधिकारों की रक्षा के लिए पत्थरबाजों और उत्तेजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे.।
केंद्र ने यह जवाब सेना में कार्यरत दो और एक रिटायर ऑफिसर के बच्चों द्वारा दायर याचिका के जवाब में दिया था. अपनी याचिका में सेना अधिकारियों के बच्चों ने पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ दर्ज केस वापस लिए जाने पर सवाल खड़े किए थे.
केस वापसी की बजाय गोली मार देनी चाहिये पत्थरबाजों को :--डीपी वत्स भाजपा सांसद
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
June 11, 2018
Rating: 5