Breaking News

दिल्ली-एनसीआर की हवा अभी भी सांस लेने लायक नहीं


पश्चिम भारत की धूल भरी आंधी की वजह से दिल्ली में दो दिनों से हवा की गुणवत्ता गंभीर स्तर से भी ज्यादा बिगड़ गई थी. राजस्थान में धूल भरी आंधी के कारण दिल्ली की हवा खराब हुई है. राजधानी में आंधी के कारण हवा में सूक्ष्म पीएम 10 कणों की बढ़ोतरी हुई है. गुरुवार सुबह भी लोधी रोड इलाके में हवा की गुणवत्ता खराब स्तर पर बनी हुई है.  वहीं, उत्तर प्रदेश में भी धूल भरी आंधी का अलर्ट जारी किया गया है.।गुरुवार की सुबह पीएम 2.5 का स्तर 83 और पीएम 10 का स्तर 262 पर दर्ज किया गया. पीएम 10 अभी भी खराब स्तर पर बना हुआ है. पीएम 10 का स्तर 200 के पार होते ही हवा की गुणवत्ता सांस लेने लायक नहीं रहती. दिल्ली एनसीअर में आलम ये है कि पीएम 10 का स्तर 200 से कहीं ज्यादा पहुंच चुका है. लोधी रोड इलाके में काफी पेड़-पौधे होने के बावजूद पीएम 10 का स्तर 200 से कहीं ज्यादा होना काफी चिंताजनक है. दिल्ली एनसीआर के बाकी कई इलाकों में ये स्तर और भी खराब बताया जा रहा है.



हालांकि गुरुवार को हालात बुधवार से बेहतर दिखाई दिए लेकिन अभी भी हवा की गुणवत्ता सांस लेने लायक नहीं है. आपको बता दें कि बुधवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) से आई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर इलाके में पीएम 10 का स्तर 778 पर अत्यंत गंभीर से ऊपर था. दिल्ली में यह विशेषकर 824 पर था. इसी कारण धुंध की स्थिति बनी हुई थी, जिसका असर विजिबिलिटी पर भी पड़ा.



गुरुवार की स्थिति बेहतर होने के बावजूद विशेषज्ञों के मुताबिक हवा में पीएम 10 का स्तर 200 से कम ही होना चाहिए. पीएम 10, 10 मिमी से कम व्यास वाले वो कण होते हैं जो हवा में ही रहते है और सांस के द्वारा फेफड़ों में अंदर तक चले जाते है. पीएम 10 का स्तर हवा में जितना ज्यादा होता है उतनी ही धुंधलाहट नज़र आती है. यही वजह है कि दो दिनों से दिल्ली एनसीआर पर धुंध की चादर है.(साभार न्यूज 18)