Breaking News

नशे में धुत पिता द्वारा की गयी पुत्र की हत्या

चंदौली
कलयुगी पिता ने अपने ही जवान पुत्र को पीट-पीटकर मार डाला है । बताया जाता है कि पिता-पुत्र में किसी बात को लेकर अनबन हुई थी और जब पुत्र सो गया तो पिता शराब के नशे में धुत होकर आया और सोए हुए पुत्र के सर पर लाठी डंडे से जमकर प्रहार किया जिसके कारण उसके जवान पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई । घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही पुलिस पिता की तलाश में जुट गई है। घटना मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के महाबल पुर गांव की है जहां पारिवारिक कलह के चलते पिता पुत्र के बीच अक्सर नोकझोंक होती है,इस बार बात इतनी बढ़ गई कि पिता ने  पुत्र के सो जाने का इंतजार किया और जमकर शराब पी । उसके बाद सोये हुए पुत्र पर हमला बोल दिया। रिश्तो को शर्मसार करने वाली इस घटना से आसपास के लोग भी सकते में आ गए है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में ले लिया और आरोपी पिता की तलाश में जुट गई है।