ताला तोड़कर नगदी समेत हजारो के समान ले गये चोर
सिकन्दरपुर(बलिया)10जून। थाना क्षेत्र के रामपुर कतराई चट्टी पर स्थित माला व अन्य सामानों के दुकान का शनिवार की रात में ताला तोड़ कर चोर उस समय नकदी सहित हजारों रुपये मालियत के समान ले कर चले गए।जब दुकान मालिक मकान के छत पर सो रहे थे।दुकानदार नेचोरी के बारे में पुलिस को तहरीर दे दिया है। नगर के मूल निवासी टूनटून माली नगरा मार्ग पर रामपुर कतराई चट्टी के समीप निजी मकान में माला ,तस्वीर आदि का धंधा करते है। मकान के नीचे दुकान व पहली मंजिल पर वह सपरिवार रहते हैं। रात में भोजन के बाद उनका परिवार छत पर सो गया। उसी दौरान चोर किसी समय आये और दुकान का ताला तोड़ अंदर पहुच कर वहां अटैची में रखा माला में लगाने वाला 40 हजार रुपया के करेंसी सहित अन्य सामान लेकर चले गए।बाद में तलाश करने पर मकान से कुछदूरी पर टूटी हुई अटैचीव उसमे रखे कुछ जरूरी कागजात मिल गए।