Breaking News

महाराष्ट्र :- सेंट्रल बैंक के मैनेजर का महिला किसान को प्रपोजल - शारीरिक सबन्ध बनाने पर तुरंत कर दूंगा ऋण स्वीकृत


दताला महाराष्ट्र 24 जून 2018 ।।
देश के किसान हर तरफ से मार खा रहे हैं । कभी कर्ज की तो कभी मौसम की । अब ऐसे में एक और चौंकाने वाली खबर है । महाराष्ट्र के दताला गांव में एक बैंक मैनेजर ने एक किसान महिला के सामने ऋण के बदले में यौन संबंध बनाने की मांग रख दी ।

जानकारी के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक राजेश हिवसे ने बैंक में ऋण के लिए आई एक महिला से उसकी पूरी जानकारी ली और फिर कहा कि वह उसे फोन कर बताएगा कि आगे क्या करना है । इसके बाद बैंक के ही कर्मचारी मनोज चव्हाण ने महिला को फोन कर कहा कि यदि वह हिवसे के साथ यौन संबंध बनाती है तो उसको ऋण आसानी से मिल जाएगा ।

इस घटना की खबर मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में गुस्साए ग्रामीण बैंक पहुंचे और उन्होंने नारेबाजी की। पीड़ित महिला के पति की तरफ से दाखिल एक शिकायत के अनुसार, उसकी पत्नी अपने ऋण आवेदन को मंजूरी दिलाने के लिए गुरुवार को बैंक मैनेजर राजेश हिवसे से मिलने गई थी। बाद में महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है । इस दौरान पुलिस दोनों बैंक के कर्मचारियों को गिरफ्तार करने बैंक पहुंची लेकिन दोनों फरार हो गए थे ।