बलिया: ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में बच्चे सीखते हैं हुनर
बलिया। राजकीय बालिका इण्टर कालेज बलिया में राज्य लालित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से ग्रीष्म कालीन चित्रकला कार्यशाला में प्रशिक्षण प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक सफलता पूर्वक चल रहा है l कार्यक्रम के संयोजक डाo इफ़्तेख़ार खान ने बताया की रविवार को सेंट जेवियर्स स्कूल धरहरा के कला शिक्षक नौसाद अहमद अंसारी ( ऍमo एफo एo ) ने प्रशिओ के सामने वाटर कलर में डींस्ट्रशन (अपनी कला का प्रदर्शन ) दिए l नौसाद अंसारी ने अपने व्याख्यान में वाटर कलर की प्रकृति को बताते हुए ड्राइंग कागज पर पानी के साथ कलर फ्लो करके एक शानदार पेंटिंग बनाकर दिखाए और जरुरी टिप्स दिए , जिसको छात्र – छात्रों ने ध्यान पूर्वक देखाl उन्होंने बतया की दूर के गांव – गिराव, पेड़ – पौधो को धुँधले रंगो द्वारा और नजदीक के पेड़ – पौधों, घास – फुस, पानी आदि को गहरे चटकदार रंगो से रंग भरते है l आसमान और पानी में पड़ने वाले प्रतिबिंब का चित्रण की तकनीक को बताये l बच्चों ने जमकर अभ्यास किया l वहीं आयल कलर में कम्पोजीशन और लैंडस्केप पेंटिंग का प्रशिक्षण नुरुल हक़ की देख रेख में चल रहा है । विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कुमुद श्रीवास्तव ने बच्चों की कला कृतिओ को देख कर सराहा l नाहिद, अनस, शाक्षी पूजा, पल्लवी, प्रतिभा ,जितेंद्र, हामिद राजा, अर्चित राज, प्रीति, नेहा, कबीर विनायक, अक्षत सिंह, केशरी मणि, नीरज ऋषभ, प्रतीक, बलदीप सिंह, शावीज़, पालक उपाध्या, पुष्पा, ख़ुशी, अंकिता, शिवांगी, मनीषा, पवन, कैफ, आरात्रिका मान्या, डेविड, समृद्धि, नयनसी, संस्कार अदि प्रशिक्षण ले रहे है lसंयोजक डाo इफ्तिख़ार खान रहे।