Breaking News

बोले कल्याण सिंह :- आरक्षण आपका हक , थप्पड़ मारकर छीन लो अधिकार



आरक्षण आपका हक, थप्पड़ मारकर छीन लो अपना अधिकार : कल्याण सिंह
लखनऊ 26 जून 2018 ।।
राजस्थान के राज्यपाल और यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का, लोगो से कानून हाथ मे लेने वाला बयान खासे चर्चा में है । श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा है कि अपने अधिकार कभी भी भीख मांगने से नहीं मिलते। इसके लिए ‘थप्पड़ मारो और छीनो’ जैसा संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने आरक्षित वर्गों से संगठित होने का आह्वान करते हुए कहा कि उच्च पदों पर आरक्षित वर्ग के अफसरों का न होना भी अन्याय है। हमें इसके खिलाफ भी आवाज उठानी होगी।

कल्याण सिंह लोकबंधु ‘वंचित वर्ग महासंघ’ की ओर से रविंद्रालय में पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की स्मृति में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से डॉ. भीमराव आंबेडकर ने एससी-एसटी को हक दिलाया, उसी तरह से वीपी सिंह ने पिछड़े वर्ग के लिए काम किया। दोनों वंचितों के लिए मसीहा से कम नहीं थे। राजस्थान के राज्यपाल ने कहा, संवैधानिक पद पर होने के कारण मैं कोई दलगत राजनीति की बात नहीं करूंगा, पर इसमें से आप राजनीतिक संकेत निकाल सकें तो निकाल लेना।

कोई मूर्ख ही आरक्षण खत्म करने की सोचेगा
उन्होंने कहा कि आज तमाम तरह की भ्रांतिया पैदा करने की कोशिश हो रही है कि आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा। आरक्षित वर्ग की इस देश में इतनी ज्यादा ताकत है कि शायद ही कोई मूर्ख होगा जो इतनी बड़ी गलती करेगा। इसलिए एकदम बेफिक्र रहिए आरक्षण के प्रावधान को कोई छू भी नहीं पाएगा। उन्होंने भावुक होते हुए कहा, फिर भी कभी ऐसा दुर्भाग्य का पल आए तो हो सकता है कि उस वक्त मैं जिंदा न होऊं। लेकिन, आप सब एक मुट्ठी बांधकर इसके खिलाफ खड़े हो जाना, क्योंकि यह आरक्षित वर्ग के जीवन-मरण का प्रश्न होगा।