Breaking News

हरदोई :-बहू से तंग सास ने लगाई जिलाधिकारी से गुहार


टड़ियावां हरदोई 16 जून 2018
बहू द्वारा आत्महत्या कर लेने के प्रयासों से भयभीत एक सास ने उसके कारनामों से तंग आकर अपने व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।
मुन्नी पत्नी जाहिद निवासी टड़ियावां का जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में आरोप है।कि उसकी बहू काजल पत्नी कमरुद्दीन किसी न किसी बात पर अपने पति से झगड़ती रहती है।जिसके डांटने पर उसे अपनी जान दे देने की धमकी देती रहती है।कई बार मिट्टी का तेल डालकर  आत्महत्या का प्रयास करती रहती है।परिवार के द्वारा समझाने पर आत्म हत्या कर लेने व पूरे परिवार को बर्बाद करने की धमकी देती रहती है।6 जून को बहू व बेटे के बीच खाना बनाने को लेकर कुछ कहासुनी हो गई।बहू द्वारा 100 नं पर फोन करने पर पहुँची पुलिस उसके बेटे को पकड़ ले गई।इसी बीच बहू अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल रही थी।जिसे उसकी बेटी ने देख लिया।सभी ने दौड़कर उसे पकड़कर जैसे तैसे रोका।इसी बीच फिर 100 नं को फोन कर दिया।इस प्रकार बहू के कारनामों से पूरा परिवार परेशान है।बात बात में आत्म हत्या का प्रयास करने व पूरे परिवार को बर्बाद कर देने की धमकी से परिवार किसी भी समय किसी भी अनहोनी को लेकर चिन्तित है।पीड़िता ने जिलाधिकारी से मामले की जांच करवाने व परिवार को बहू के आतंक से सुरक्षा दिलाने की फरियाद की है।