हरदोई :-गिले-शिकवें भुलाकर प्रेम एवं भाईचारे के साथ मनाये ईद -डीएम पुलकित खरे
ईद का त्योहार प्रेमभाव एवं सद्भावना के साथ मनायेंः- विपिन कुमार मिश्र
हरदोई से अरुण शुक्ला 16 जून 2018 ।।
हरदोई । आज ईद के पावन पर्व पर जिलाधिकारी पुलकित खरे व पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने प्रातः ईदगाह पहुंच कर, ईद की नमाज के बाद मुस्लिम भाईयों को गले लगाकर तथा बच्चों से हाथ मिलाकर ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि ईद का त्यौहार लोगों के दिलों में मिठास भरने वाला होता है, इस लिए ईद के मुबारक पर्व पर सभी एक-दूसरे के गले मिलकर व सारे गिले-शिकवें भुलाकर प्रेम एवं भाईचारे के साथ ईद का त्यौहार मनायें।
पुलिस अधीक्षक ने भी सभी जनपद वासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि सभी ईद का त्योहार जाति-पाति एवं धर्म से हटकर एक-दूसरे के साथ मिलकर प्रेमभाव तथा सद्भावना के साथ मनायें। ईगाह में ईद मिलन के दौरान मा0 पूर्व सांसद उ्षा वर्मा, मा0 विधायक नितिन अग्रवाल, राजपाल कश्यप, नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र, पूर्व अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी विमल कुमार अग्रवाल, उप जिलाधिकारी शाहाबाद सर्वेश कुमार गुप्ता, तहसीलदार रामआसरे वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका जी0 लाल सहित अन्य जनप्रतिधि एवं अधिकारी सहित भारी संख्या में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये मुस्लिम भाई मौजूद रहें।
बेनीगंज हरदोई से पीडी गुप्ता की रिपोर्ट
कछौना(हरदोई): ईद खुशियां लाती है और साथ लाती है वह यादें जो सेंवई के साथ मिठास को दुगुना कर देती है। ईद में भूले बिसरे गिला शिकवा भूलकर एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई देते हैं।
नगर पंचायत कछौना पतसेनी में गौसगंज मार्ग स्थित ईदगाह पर नगर सहित दूरदराज के ग्रामीणों ने एकत्र होकर नमाज अदा की। इसके बाद एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई का दौर शुरू हो गया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विकास विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी, सभासद धर्मेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र कुमार, हाजी जमील अहमद, वारिस मियां, फुरकान मियां, गुफरान अली, राशिद मियां, मुशर्रफ, तैयब एडवोकेट, इमाम मौलाना हफीज, इरफान, मौलाना कमर, अब्दुल समद मियां, सपा ब्लॉक अध्यक्ष जमील अहमद, मंडल महामंत्री भाजपा नवीन पटेल, जुबेर, मोहम्मद शोएब, मो०अरशद अध्यापक आदि गणमान्य नागरिकों ने मौजूद रहकर एक दूसरे को इस पावन पर्व की बधाई दी। ईद के त्योहार को आपसी प्रेम व सौहार्द के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
बेनीगंज हरदोई से पीडी गुप्ता की रिपोर्ट
नहीं कुछ और दिल को चाहिये इस बार ईदी में
खुदा तू जोड़ दे इंसानियत के तार ईदी में...............
रमजान के पाक माह में
आज बेनीगंज स्थित ईदगाह में सभी मुस्लिम रोजेदारों ने सुबह की पहली नमाज़ अदा की वा अल्लाह ताला से अमन चैन की दुवा मांगी,
वहीँ काफ़ी संख्या मे मुस्लिम भाइयों ने बेनीगंज कोतवाल सुभास चन्द्र सरोज से गले मिलकर खुशियां मनाई और बधाई दी।
वहीँ समाजसेवी,पुनीत मिश्रा जिला पंचायत सदस्य पवन कुमार, आजाद अंसारी,डॉक्टर बंगाली,पूर्व चेयरमैन रूपेश अन्जाना,समीउल्लाह अंसारी,उमेस चन्द्र श्रीवास्तव आदि ने एक दूसरे के गले मिलकर भाईचारे की मिशाल कायम की वा ईद की बधाई दी,इस मौके पर शांति बनाये रखने के लिए सुरछा ब्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त रही जिससे कोई भी अप्रिय घटना नहीँ घटी।।