Breaking News

हरदोई :- सुस्त पड़ा प्रशासन, रो रही जनता, लूट के अड्डे बने निजी हास्पिटल



अवैध व मानक विहीन हास्पिटल लूट के अड्डे

समाज सेवी राज वर्धन सिह राजू की मांग बन्द किये जायें  मानक विहीन सभी हास्पिटल

हरदोई मे खुला लूट का अड्डा बना कीर्ति कृष्णा हास्पिटल
इलाज के नाम पर निजी हास्पिटल में खुली लूट

कब जागेगे हरदोई तेज तरार डी एम और कब होगी कार्यवाही ऐसे अस्पतालो पर
कपिल चौहान की हरदोई से रिपोर्ट
हरदोई:- समाज सेवी राज वर्धन सिह राजू की मांग बन्द किये जायें हरदोई के मानक  विहिन हास्पिटल। मानको को ठेगा दिखा रहे निजी हास्पिटल। जहां मरीज के साथ आये तिमादार भटक रहे सडको पर,  दवा ऐसी लिखी जाती है जिसमे कमीशन ज्यादे मिलता है । तिमादार के लिये पीने के शुध्द पानी तक की व्यवस्था नही है। हास्पिटल मे शौचालय ,बाथरूम नही, रात मे रूकने  व खाना खाने के लिये कैंटीन नही है। ऐसे कई मानको को पूरा नही करता है यह कीर्ति कृष्णा चिकित्सालय या शिव शक्ति हास्पिटल, अवध और मेडिसिटी जैसे निजी अस्पताल। ऐसे हास्पिटल सिर्फ और सिर्फ  लूट के अड्डे बन गये है। जहां योगी सरकार इस समय लूटपाट जैसी घटनाओ पर रोक लगाने हेतु प्रशासन पर दबाव बनाये हुए है जिससे प्रशासन भी रोकने के लिये कमर कसे हुए है वही दूसरी तरफ ऐसे हास्पिटल लूट के अड्डे बने हुए। इस प्रकरण पर हरदोई के समाज सेवी राज वर्धन सिह राजू की नजर पड़ी तब उन्होंने शासन प्रशासन से ऐसे मानक विहीन हास्पिटलो के लाइसेंस रद्द करने की मांग शासन प्रशासन के सामने रखी है।
राज वर्धन सिह राजू की पहल लाएगी रंग, जल्द ही होगी ऐसे अवैध हास्पिटलो पर कार्यवाही।
हास्पिटल मे सभी मानको की उड़ रही धज्जियां इस लूट के अड्डो पर कब पहुंचेगी प्रशासन की नजर।
जहां शहर मे मानको के विपरीत अस्पताल चलाना गैर कानूनी है वही दूसरी तरफ हरदोई शहर के बीचोंबीच बना कीर्ति कृष्णा बाल चिकित्सालय जिसमे मानको को ठेगा दिखाकर व शासन प्रशासन की आंख मे धूलझोककर  चलाया जा रहा अस्पताल है। अस्पताल मे न ही  मूलभूत सुविधाए है और नही पूरा स्टाफ और जो भी स्टाफ है वो योग्यता की कसौटियों को भी पूरा नही करते है। ऐसे ही कही गिनतिओ को पूरा कर शासन और प्रशासन की आँख मे धूल झोकी जा रही है । ऐसे मे  हरदोई का प्रशासन अपनी आखे बन्द करके शायद  किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा।
बाइट 1 परिजन :--
बाइट 2 समाजसेवी राजबर्धन सिंह
बाइट 3 एडीएम हरदोई