Breaking News

सांसद भरत सिंह देंगे चौपाल के माध्यम से चार साल के विकास कार्यो का लेखा जोखा



जनचौपाल में सांसद देंगे योजनाओं की देंगे जानकारी
बलिया : केंद्र सरकार के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सांसद भरत सिंह 11 से लेकर 14 जून तक चार गांव में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। साथ ही चार साल की केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएंगे। जन चौपाल में केंद्र व राज्य सरकार की लोक हितकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने बताया कि 11 जून को उजियार में 12 को घघरौली (आमघाट) में, 13 को भरत छपरा व 14 जून को फकरूराय के टोला में जन चौपाल लगेगी। जन चौपाल में सूचना विभाग द्वारा केंद्र व राज्य सरकार की जनहित योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कृषि विभाग फसल बीमा योजना से संबंधित किसानों को चेक वितरण करेंगे। मृदा परीक्षण कार्ड भी दिया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। पंचायती राज व ग्राम्य विकास विभाग आवास एवं शौचालय निर्माण का प्रमाण पत्र देंगे। बैंकिंग क्षेत्र में मुद्रा लोन, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना आदि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा। खाद्य एवं रसद विभाग उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण करेंगे। विद्युत विभाग द्वारा सौभाग्य योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जन चौपाल में संबंधित अधिकारियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।