Breaking News

अब आतंकियों पर बरपेगा भारतीय सेना का कहर :- जम्मू काश्मीर में सीजफायर खत्म , समय बढ़ाने से राजनाथ सिंह ने किया इंकार




जम्मू-कश्मीर में नहीं बढ़ाया जाएगा सीजफायर : गृहमंत्री राजनाथ सिंह
नई दिल्ली 17 जून 2018 ।।
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में लागू सीजफायर को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है ।गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रमजान के चलते जम्मू-कश्मीर में लागू सीजफायर को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा । बता दें कि रमजान के चलते केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में एकतरफा युद्धविराम की घोषणा की थी । हालांकि, इस दौरान घाटी में आतंकवादियों ने कई बार सुरक्षा बलों को निशाना बनाया था ।
गुरुवार को आतंकवादियों ने ईद की छुट्टी के लिए घर जा रहे जम्मू-कश्मीर के जवान का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी । इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के पत्रकार और ‘राइजिंग कश्मीर’ के संपादक शुजात बुखारी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई ।घाटी में हो रही लगातार हिंसा की घटनाओं के बाद से माना ही जा रहा था कि सरकार ईद के बाद सीजफायर को आगे नहीं बढ़ाएगी ।
गौरतलब है कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर में लागू सीजफायर को आगे बढ़ाने को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि वह रविवार को इसपर जवाब देंगे । शुक्रवार को राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ स्थगित अभियान की अवधि की समीक्षा की थी । बैठक में राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री को पत्रकार शुजात बुखारी समेत कश्मीर में हाल ही में हुई हिंसा की घटनाओं की जानकारी दी थी ।