अटल जी को देखने एम्स पहुंचे राहुल गांधी
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे राहुल गांधी
दलगत भावनाओ से ऊपर उठकर राहुल गये एम्स
नई दिल्ली । कांग्रेस आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज दलगत राजनीति को दर किनार कर भारतीय जनता पार्टी के वयोवृद्ध नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने और स्वास्थ्य की जानकारी लेने एम्स पहुंचे हैं. । बता दे कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को खराब स्वास्थ्य के चलते दिल्ली स्थित प्रसिद्ध ऑल इंडिया इन्स्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (AIIMS) में भर्ती कराया गया है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे हैं.। बीजेपी की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि वाजपेयी को रूटीन चेकअप के लिए एम्स ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें एडमिट कर लिया गया. वाजपेयी को एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में रखा गया है. उधर एम्स की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में पूर्व प्रधानमंत्री की सेहत स्थिर बनी हुई है ।बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी पिछले काफी समय से डिमेंशिया से जूझ रहे हैं. खराब सेहत के कारण वह धीरे-धीरे सार्वजनिक जीवन से दूर होते चले गए और पिछले कई वर्षों से अपने आवास तक ही सीमित हैं.।
बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में शामिल वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया. कुछ समय पहले ही भारत सरकार ने उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाज़ा था.
अटल जी को देखने एम्स पहुंचे राहुल गांधी
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
June 11, 2018
Rating: 5