गेहूं खरीद में घूसखोरी पर शिवपाल ने लिखा सीएम योगी को पत्र
इटावा/लखनऊ ।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने गेहूं खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शनिवार को सीएम योगी को पत्र लिखा है. शिवपाल ने आरोप लगाया है कि गेहूं खरीद में किसानों से वसूली की जा रही है. मुख्यमंत्री योगी को भेजे गए पत्र में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि इटावा जिले के एआर, एडीसीओ व अन्य अफसर सहकारी समितियों के सचिवों संग मिलकर वसूली कर रहे हैं. जो प्रति क्विंटल गेहूं की खरीद पर किसानों से 200 रुपये तक वसूले जा रहे हैं ।
शिवपाल सिंह ने कहा है कि अफसर और बिचौलिये मिलकर भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं, जिससे किसान परेशान हैं. उन्होंने मामले की जांच कराने के साथ ही दोषी अफसरों-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।
बता दें कि बीते 7 जून को सीएम योगी ने गोंडा और फतेहपुर के डीएम को सरकारी अनाज की कालाबाजारी के आरोप में ही निलंबित किया था. फिलहाल इस मामले में योगी सरकार ने पत्र का संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है.