बोले डीएम बलिया :-शौचालय निर्माण में तेजी लाने हेतु चलेगा विशेष अभियान
शौचालय निर्माण में तेजी लाने को चलेगा विशेष अभियान
जिलाधिकारी ने सभी पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर दिए जरूरी निर्देश
अच्छे कार्य करने वाले सचिव को प्रशस्ति पत्र, लापरवाहों पर होगी कार्रवाई
बलिया 20 जून 2018 : जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने जिले में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत शौचालय के लक्ष्य को पूरा करने के लिए गुरूवार से शनिवार तक विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इस अभियान में युद्धस्तर पर लाभार्थियों का चयन, एमआईएस फीडिंग व पहली किश्त की धनराशि भेजे जाने का कार्य होगा। इस सम्बन्ध में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में तीन चरणों में जिले के सभी पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी ने जरूरी दिशा निर्देश दिए। कहा कि फिलहाल यह योजना सबसे महत्वपूर्ण है और इसमें धनराशि की कोई कमी नहीं है। ग्राम पंचायत में पड़ी धनराशि का सदुपयोग करने के लिए पंचायत सचिवों को 15 दिन का समय दिया। जिस ग्राम पंचायत में धनराशि लम्बे समय तक डम्प रही तो सम्बन्धित प्रधान पर भी कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी कहा कि जो पंचायत सचिव कार्य नहीं कर रहे हैं और 50 वर्ष से अधिक आयु के हैं उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्त करने की कार्यवाही की जाएगी। वहीं, अच्छे कार्य करने वाले सचिव को प्रशस्ति पत्र भी देने की बात कही। उन्होंने सभी बीडीओ व एडीओ पंचायत को प्रतिदिन शौचालय निर्माण कार्य की माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इसके लिए एसडीएम व तहसीलदार को भी लगाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन्होंने शौचालय का निर्माण शुरू करा दिया है उन्हें तत्काल 6 हजार रूपये की पहली किश्त भेजी जाए। जिनके शौचालय पूर्ण हो गये हैं उस पर इज्जत घर लिखवाते हुए क्रमांक डलवा दें। ये सभी काम चार दिन में पूरे हो जाएं। सीडीओ बद्रीनाथ सिंह ने शौचालय निर्माण के कार्य को एक मुहिम के रूप में लेने का आह्वान सभही सचिवों से किया।
डीपीआरओ अविनाश कुमार ने बताया कि कुल 31 करोड़ 40 लाख रूपये में से धनराशि गांवों में भेजी जा रही है। ग्राम पंचायतवार ड्यूटी लगा दी गयी है जो निर्धारित तिथियों में जाकर छूटे लाभार्थियों से आधार कार्ड लेते हुए शौचालय निर्माण तेजी से कराने को प्रेरित करेंगे। सीडीओ बद्रीनाथ सिंह, डीडीओ शशिमौली मिश्रा, डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक समेत सभी बीडीओ व एडीओ पंचायत मौजूद थे।
किसान पाठशाला में किसानों को मिलेगी लाभप्रद जानकारी
बलिया: वर्ष 2018-19 के खरीफ सत्र के लिए जिले की 120 ग्राम पंचायतों के दो-दो गांवों में तीन दिवसीय ‘द मिलियन फार्मर्स स्कूल‘ (किसान पाठशाला) का आयोजन किया जाएगा। पहले चरण में 21 जून से 23 जून तक तथा दूसरे चरण में 25 से 27 जून तक सुबह 9 बजे से 11 बजे तक यह किसान पाठशाला चलेगी। इसमें किसानों को फसलोत्पादन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, कृषि यंत्रीकरण, सिंचाई जल प्रबंधन, कृषि निवेश, पशुपालन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, औद्यानिक खेती, कृषि रक्षा कार्यक्रम, किसान पारदर्शी योजना, मत्स्य पालन के साथ किसानों को दी जाने वाली सुविधा आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी।