एसओ बांसडीह रोड की दिलेरी से बची एक बालक की जान
बलिया(ब्यूरो)।कहावत है कि पुलिस हमेशा देर से पहुंचती है और जब पहुंचती है तो घटना घटित हो चुकी रहती है । लेकिन आज की इस घटना में अगर पुलिस पांच मिनट भी देर से पहुंचती तो एक बालक की जान चली गयी होती ।जाको राखे साईयां मार सके न कोई ...की कहावत आज बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बाबा बालखण्डी नाथ मंदिर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर ग्राम शाहपुर में चरितार्थ हुई है । जहाँ ट्रेक्टर ट्राली के नीचे दबे एक 15 वर्षीय बच्चे की जान बचाने में एसओ बांसडीह रोड सत्येंद्र राय देवदूत बनकर पहुंचे और अपने हमराहियों और आसपास के लोगो के सहयोग से बच्चे को ट्राली के नीचे से निकालकर जिला अस्पताल भेजवाये । घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी के भट्ठे की ट्रेक्टर बांसडीह रोड से बांसडीह की तरफ भट्ठे पर जा रही थी कि सामने से एक तेज रफ्तार कार आ गयी जिससे बचने के प्रयास में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गयी । ट्राली पर बैठा सर्वजीत मल्लाह पुत्र कृष्णा मल्लाह उम्र 15 वर्ष निवासी राजपुर ट्राली पलटने से ट्राली के नीचे दब गया । ट्राली पलटने की जानकारी होते ही एसओ बाँसडीहरोड सत्येंद्र राय हमराहियों के साथ पहुंच गये और उपस्थित लोगों के सहयोग से बच्चे को जीवित निकालने में सफल रहे । लोगो का कहना था कि अगर 5 मिनट भी देर होती तो सर्वजीत जिंदा नही बचता। पुलिस अधिकारी और जवानों के इस कार्य की चहुओर प्रशंसा हो रही है ।