Breaking News

छत्तीसगढ़ :-- पीएम मोदी ने रायपुर में किया इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का उद्घाटन

रायपुर छत्तीसगढ़ ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ पहुंच चुके हैं. पीएम का यह तीन साल में पांचवा और दो महीने में दूसरा दौरा है. पीएम मोदी भिलाई इस्पात संयंत्र आधुनिकीकरण परियोजना को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे. इसके अलावा आईआईटी भिलाई का शिलान्यास भी करेंगे. यहां वो नया रायपुर स्मार्ट सिटी और भिलाई नगर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पीएम केन्द्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के तहत जनता को रायपुर से जगदलपुर तक यात्री विमान सेवा की भी सौगात देंगे. उनके हाथों इस विमान सेवा के शुभारंभ के साथ ही प्रदेश का आदिवासी बहुल बस्तर संभाग देश के हवाई यातायात के मानचित्र में शामिल हो जाएगा. वहीं दूसरी तरफ, अफगानिस्तान की टीम आज से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रही है. अफगानिस्तान का पहला टेस्ट मैच आज से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अफगानिस्तान की टीम को इस एतिहासिक मौके पर बधाई दी है.