बलिया :- दिशा की बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों के निशाने पर रहे स्वास्थ्य और बिजली विभाग
दिशा की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने दिए जरूरी सुझाव
- स्वास्थ्य व विद्युत विभाग के कार्य पर असंतोष जताया
बलिया । जिला समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद सलेमपुर रविन्दर कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विशेषकर स्वास्थ्य एवं बिजली विभाग के साथ मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह एवं अत्याचार उत्पीड़न के मामलों की समीक्षा हुई।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने सुझाव दिए। साथ ही जनहित के कार्य सम्बन्धी शिकायतें भी की। विद्युत विभाग के कार्य से करीब करीब सभी जनप्रतिनिधि असंतुष्ट दिखे। इस पर सांसद कुशवाहा ने एक्सईएन को निर्देश दिया कि तत्काल सुधार लाएं। अधूरे कार्यों को तेजी से पूरा कराएं। जनहित के कार्य में जनप्रतिनिधियों की बातों को गम्भीरता से सुनें। चेताया कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो समिति को कार्रवाई के लिए पत्र लिखने को भी अधिकार है। स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार की जरूरत पर भी सभी जनप्रतिनिधियों ने विशेष जोर दिया। कहा कि अगर सुधार नहीं होता है तो व्यापक स्तर पर कार्रवाई हो।
सीएम सामुहिक विवाह योजना की तैयारियों की समीक्षा के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की गयी कि अपने क्षेत्र के गरीब परिवार की बेटियों की शादी कराकर पुण्य के भागी बनें। इस योजना का प्रचार प्रसार कराएं। गरीबों के फार्म भरवाएं। जिला समाम कल्याण अधिकारी बब्बन मौर्य ने बताया गया कि बैरिया क्षेत्र में खपड़िया बाबा स्थान पर 18 जून को इस आयोजन में सौ से अधिक गरीब परिवार की बेटियों के हाथ पीले होंगे।
इसी दौरान अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार उत्पीडन माॅनिटरिंग कमेटी की भी बैठक हुई। सांसद ने कहा कि इस तरह के उत्पीड़न के मामले मंे जो भी नियमानुसार सहायता बनती है, समय पर देना सुनिश्चित किया जाए। इसमें देरी कत्तई क्षम्य नहीं होगी। बैठक में सांसद भरत सिंह, राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर व सकलदीप राजभर, सांसद घोषी हरिनारायण राजभर, विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला, सुरेंद्र सिंह के अलावा सीडीओ बद्रीनाथ सिंह, डीएसटीओ बब्बन मौर्य आदि अधिकारी मौजूद थे।