Breaking News

अंततः भगवान इंद्र को भी भरत के आगे माननी पड़ी हार :- चलता रहा चार साल बेमिसाल कार्यक्रम


बरसात में ही होता रहा कार्यक्रम चार साल बेमिसाल
सदर , द्वाबा के विधायक रहे मौजूद
मधुसूदन सिंह की बलिया से रिपोर्ट
   एकाएक प्रतिकूल हुए मौसम में भी न तो बलिया लोक सभा क्षेत्र के सांसद भरत सिंह ने , न ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये बलिया और गाजीपुर से आयी भाजपा समर्थकों की हज़ारो की भीड़ ने हार मानी और मूसलाधार बारिश में भी मोदी सरकार के चार साल बेमिसाल चलता रहा । तेज बारिश होने पर समर्थक जहां कार्यक्रम स्थल एससी कालेज के बरामदों में खड़े हो गये वही कुछ कुर्सियों की ही छतरी बनाकर नेताओ के भाषण सुनते रहे । बैरिया के क्रांतिकारी विधायक सुरेंद्र सिंह जिस समय अपनी ओजश्वी भाषणों से पाकिस्तान को धमका रहे थे , इंद्र देव भी पूरे वेग से मूसलाधार पानी बरसा रहे थे । बारिश में भींगने के वावजूद जब सुरेंद्र सिंह का जोश कम नही हुआ तो इंद्र देव ने बरसात को धीमा कर दिया और जब भरत सिंह बोलना शुरू किये तो मानो इंद्र देव ने सांसद भरत सिंह के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अपनी हार मानकर बरसात को रोक दिया । बरसात से पहले सदर विधायक आनन्द स्वरूप शुक्ल ने सभा को संबोधित करते हुए सपा बसपा गठबंधन पर खूब बरसे । श्री शुक्ल ने कहा कि जो अखिलेश अपने बाप का नही हुए वो जनता के क्या होंगे । अखिलेश यादव द्वारा बंगला छोड़े जाने के पहले बंगले में तोड़फोड़ कर करोड़ो की संपत्तियों का नुकसान करने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनके रग रग में बेईमानी भरी है । श्री शुक्ल ने जनता जनार्दन से देश और प्रदेश के विकास के लिये एकबार फिर 2019 में मोदी जी की सरकार बनाने के लिये बलिया लोकसभा के विकास पुरुष  सांसद भरत सिंह को दुबारा जिताकर लोक सभा भेजने की अपील की जिससे इस क्षेत्र में विकास की जो गंगा बह चली है वह आगे भी चलती रहे । सांसद भरत सिंह ने अपने संबोधन में खासकर उज्ज्वला योजना की खूब तारीफ की । श्री सिंह अपने संबोधन की शुरुआत में भृगु मुनि , आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी ,जयप्रकाश नारायण , चंद्रशेखर को याद किया । भरत सिंह ने पिछले चार सालों में बलिया लोक सभा क्षेत्र में कराये गये कार्यो को संक्षेप बताया । चार साल में श्री सिंह के प्रयासों से जो कार्य हुए है या हो रहे है या शुरू होने वाले है उनमें बलिया नगर में फ्लाई ओवर की स्वीकृति,गाजीपुर से हाजीपुर तक फोर लेन सड़क, नौरंगा(बलिया) और रेवती पुर (गाजीपुर) में गंगा नदी पर पक्का पुल , साथ ही मझौवा/पचरुखिया बलिया भरौली में मिनी बन्दरगाह प्रस्तावित है । प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत रुपये 5463.95 लाख की लागत से 88.15 किमी सड़क का निर्माण , केंद्रीय सड़क निधि योजना से गड़वार रतसर पचखोरा मार्ग का 21 करोड़ की लागत से निर्माण हो रहा है । पीएम मोदी द्वारा ऐतिहासिक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ 1 मई2016 को बलिया की क्रांतिकारी धरती से किया गया । श्री सिंह के विशेष प्रयास से दिव्यांग भाइयो बहनों को स्वचालित ट्राई साइकिल से लेकर अन्य जरूरी उपकरण निःशुल्क वितरित किया गया । इस कार्यक्रम में स्वयं केंद्रीय मंत्री धावरचन्द गहलौत आये थे । पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये भृगु मन्दिर,कामेश्वर धाम , बराईया के पोखरा का संरक्षण और सुंदरीकरण कराया जा रहा है । सांसद आदर्श गांव योजना में हिंदी के सुविख्यात विद्वान हज़ारी प्रसाद द्विवेदी के गांव ओझवलिया को चयनित कर इस गांव को सरकारी योजनाओं से संतृप्त कर के ओडीएफ गांव बनाया गया है । साथ ही बलिया में पासपोर्ट बनाने के लिये पासपोर्ट कार्यालय की शुरुआत भी सांसद भरत सिंह के प्रयासों से ही सम्भव हुआ है । सबसे अधिक कार्य श्री सिंह द्वारा रेल के क्षेत्र में कराया गया है । जिसमे गाजीपुर बलिया छपरा रेलवे लाइन का दोहरीकरण और विद्युतीकरण, बलिया से नई दिल्ली हेतु भृगु एक्सप्रेस, गाजीपुर से बलिया छपरा पटना होते हुए कोलकत्ता के लिये शब्द भेदी एक्सप्रेस , इंदौर बलिया गोवाहाटी के लिये ट्रेन , बलिया स्टेशन पर 24 कोच वाले वाशिंगपीट का निर्माण कार्य प्रारंभ , बलिया स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज और स्वचालित सीढी का निर्माण कार्य होगा शीघ्र प्रारम्भ , बलिया स्टेशन के प्लेटफार्म सरफेस का सुधार और एक नम्बर का विस्तारीकरण, सुंदरीकरण , सुरेमनपुर और चितबड़ागांव स्टेशनों पर उपरगामी फ़ूटब्रिज का निर्माण शीघ्र, चितबड़ागांव, फेफना एवम सगरपाली स्टेशनों के प्लेटफार्मो का विस्तार और सुंदरीकरण , उच्चीकरण , बलिया स्टेशन पर कोच डिस्प्ले सिस्टम का शुभारंभ ,यात्रियों की सुविधा के लिये वाटर वेंडिंग मशीन एवम स्टील के फर्नीचर लगाये गये है । श्री सिंह ने कहा कि अभी बलिया का विकास और करना है जो आप लोगो के 2019 में आशीर्वाद मिलने से ही संभव होगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरक्ष प्रान्त के भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवशंकर पाठक  और अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे ने किया ।
 संचालन जयप्रकाश साहु ,स्वागत भाषण भाजयुमो  जिलाध्यक्ष अरूण सिहं बन्टू ने किया । कार्यक्रम को  काशी विघापीठ के कुलपति प्रो टी एन सिहं,पुर्व विधायक भगवान पाठक,पुर्व विधायक पशुपतिनाथ सिहं,विजेन्द्र सिहं( सब्जी अनुसंधान केन्द्र के डायरेक्टर)कृष्ण बिहारी राय,लक्ष्मण सिहं,राजेश गुप्ता ,प्रमिला गुप्ता , रसड़ा नगर पालिका के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी , बैरिया चेयरमैन प्रतिनिधि मनटन वर्मा ने भी संबोधित किया ।
जब सभी मंचासीन नेताओ ने ओढ़ी प्लास्टिक
मंच से जब बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह भींगते हुए भाषण दे रहे थे तब मंचासीन अन्य नेतागण प्लास्टिक ओढ़कर अपने को भींगने से बचा रहे थे । भरत सिंह के आग्रह पर भीग जाने के वावजूद समर्थक जमे रहे और मोदी मोदी के नारे भी लगाते रहे ।