Breaking News

बलिया :-भयमुक्त भ्रष्टाचार मुक्त के नारे के सहारे सत्ता पाने वालों का भय पैदा करना असली काम :-अजय यादव

फालोअप :- विधायक कर्मचारी रार
बलिया 15 जून ।

कर्मचारी विधायक रार
चौथे दिन भी तालाबंदी कर हड़ताल कर रहे राज्य कर्मचारियों की हड़ताल को खत्म करने का कोई प्रयास प्रशासन स्तर से नही दिखा । कर्मचारियों ने आज से ट्रेजरी की बन्दी की जो घोषणा की थी उसको जनहित में स्थगित करते हुए जिलाधिकारी बलिया को एक पत्र दिया जिसमें मांग की गयी कि जल्द से जल्द आंदोलनकारियों की मांग नही मानी गयी तो ट्रेजरी और स्वास्थ्य सेवाओं की इमरजेंसी भी बंद कर दी जाएगी । आज ट्रेजरी और इमरजेंसी छोड़कर कोई भी राज्य सरकार के कार्यालय नही खुले । राज्य कर्मचारियों के समस्त संगठन इस हड़ताल में शामिल हो गये है । जैसे जैसे यह आंदोलन बढ़ता जा रहा है उच्चाधिकारियों के ऊपर भी दबाव बढ़ता जा रहा है । सभी सरकारी कार्यालयों में तालाबंदी के चलते आम लोगो को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।कर्मचारी नेता अजय कुमार यादव ने कहा कि भयमुक्त भ्रष्टाचारमुक्त नारो के सहारे सत्ता पाने वाली भाजपा सरकार का असली चेहरा सामने आ गया है । आज भाजपा के मंत्रियों, विधायको और नेताओं ने सभी सरकारी कार्यालयों में भय का माहौल पैदा कर दिया है । किसी भी अधिकारी कर्मचारी को बेइज्जत करने में ये लोग तनिक भी देर नही लगा रहे है । श्री यादव ने जिला प्रशासन को चेताया कि अगर विधायक के भतीजे को गुंडा एक्ट के तहत तत्काल गिरफ्तार नही किया गया तो यह आंदोलन पूरे प्रदेश की सारी सरकारी मशीनरी का चक्का जाम कर देगा ।
कर्मचारियों में जोश भरने के लिये कर्मचारी नेता ,कवि राम प्रसाद सरगम ने गीत प्रस्तुत किया । सभा को संबोधित करने वालो में बलवंत सिंह,वेद प्रकाश पांडेय, कौशल उपाध्याय,अवधेश कुमार यादव,राजेश रावत हीरा लाल चौरसिया ,उषा सिंह, राजेश कुमार पांडेय प्रमुख थे ।

विधायक के समर्थन में अधिवक्ता संघ
बलिया । बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह और उनके भतीजे चंद्रभूषण सिंह ऐडवोकेट के समर्थन में जहां गुरुवार जो कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन ने हड़ताल कर समर्थन दिया , वही आज बांसडीह तहसील के अधिवक्ताओं ने हड़ताल कर बैरिया विधायक और उनके भतीजे को अपना पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया ।






बैरिया विधायक के खिलाफ कर्मचारियों का ऐलान :- विधायक के भतीजे की गिरफ्तारी और विधायक की


सदस्यता समाप्ति तक जारी रहेगी हड़ताल

तीसरे दिन भी नही खुले कार्यालयों के ताले
अधिकारियों के चालक भी बुधवार से है हड़ताल पर
जल्द न सुलझा विवाद तो शीर्ष अधिकारियों पर गाज गिरनी तय
बलिया 14 जून ।  5 जून से क्रमिक अनशन करने के वावजूद जब बैरिया के कानूनगो के साथ गाली गलौज मारपीट करने वाले भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के भतीजे की गिरफ्तारी नही हुई और विधायक द्वारा सार्वजनिक मंचो से कर्मचारियों की तुलना वेश्याओं से करने से कर्मचारियों में बेहद आक्रोश दिख रहा है । कर्मचारियों ने थक कर 12 जून से पूरे जनपद के सरकारी कार्यालयों में तालाबंदी करके कलेक्ट्रेट पर धरना दे रहे । 13 जून को ट्रेजरी कर्मचारियों ने इनके समर्थन में एकदिन की बन्दी की । ट्रेजरी के कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर गुरुवार तक कर्मचारियों की मांगे नही मानी गयी तो शुक्रवार से ट्रेजरी भी अनिश्चित काल के लिये बन्द कर दी जाएगी । वाहन चालकों के भी बुधवार से हड़ताल कर देने से अधिकारियों की गाड़ियों के भी चक्के ठप्प हो गये है । अधिकारियों द्वारा प्राइवेट गाड़ियों से अपना दायित्व निभाया जा रहा । इस संबंध में जब कर्मचारी नेताओ से बात की गयी तो उनका कहना था कि इस प्रकरण में शीर्ष अधिकारियों की चुप्पी बिकराल रूप धारण करा रही है । अगर यह आंदोलन आजकल में नही समाप्त होता है तो जिले के शीर्ष अधिकारियों पर शासन की गाज गिर सकती है । नेताओ ने यह भी कहा कि सीएम योगी जी के पास एक पत्र लिखकर हम लोग भेज रहे है जिसमे विधायक की सदस्यता समाप्त करने की मांग प्रमुख है ।

----–------------------------------------------------
बैरिया विधायक के खिलाफ लामबंद हुए कर्मचारी
पुलिस एवम स्वास्थ्य विभागों के अलावा हर जगह लटके ताले
अधिकारियों की गाड़ियों के भी नही चल पाये चक्के
बलिया 13 जून। बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह के भतीजे द्वारा रजिस्टार कानूनगो को मारने पीटने , गाली गलौज करने और स्वयं विधायक द्वारा तहसील कर्मियों और अधिकारियों के कृत्य को वेश्याओं से भी खराब कहने की घटना अब तूल पकड़ चुकी है । आज पूरे जनपद के पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को छोड़कर सारे विभागों में कर्मचारियों ने तालाबंदी कर दी । सबसे बड़ी बन्दी ट्रेजरी की रही जिससे बैंकिंग क्लियरिंग प्रभावित होने की सूचना है । आज कर्मचारियों ने एकजुटता दिखाते हुए 29 मई की घटना को अब तक हल न करने के लिये जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषणा कर दी और मांग कि की कर्मचारियों को सार्वजनिक मंच से वेश्या कहने वाले बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह की सदस्यता तत्काल समाप्त की जाय और इनके भतीजे चंद्र भूषण सिंह को गिरफ्तार कर इनके ऊपर गुंडा एक्ट की कार्यवाई की जाय । दिनों मांगो के पूर्ण होने तक आंदोलन चलाने की नेताओ द्वारा मंच से घोषणा की गयी । आज के धरने की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कौशल कुमार उपाध्याय ने की । प्रमुख वक्ताओं में बलवंत सिंह प्रांतीय अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ ,राजेश कुमार पांडेय उपाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ रहे । वही संचालन विनोद कुमार दुबे मंत्री तहसील सदर ने किया ।