Breaking News

जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बैठक सम्पन्न


जयंती कार्यक्रम को लेकर हुई तैयारी बैठक
करनई बलिया ।
गौरीशंकर राय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय करनई में स्व. गौरी शंकर राय की 95वीं जयंती मनाने को लेकर गुरूवार को महाविद्यालय प्रांगण में तैयारी बैठक आयोजित हुई। जिसमें जयंती को धूमधाम के साथ मनाने निर्णय ​किया गया। इस दौरान प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार राय ने बताया कि स्व गौरी शंकर राय की जयंती उनकी विचारधारा और व्यक्ति के अनुसार सादगी से आगामी दस जून को मनायी जायेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुवाहाटी विश्व​विद्यालय के कुलपति अमरनाथ राय व जननायक चन्द्रशेखर विश्व​विद्यालय के कुलपति प्रो.योगेन्द्र सिंह होगे। श्री राय ने आमजन से कार्यक्रम में अधिक अधिक शिरकत करने की अपील की।
इस अवसर पर विनय कुमार पांडेय, डा. वीरेन्द्र कुमार यादव, राघवेन्द्र तिवारी, रामजन्म राम, धन्नजय राय, निवेदिता पाठक, अर्निका सिंह, नेहा श्रीवास्तव, श्वेता श्रीवास्तव, डा. अखिलेश गुप्ता, इमरान खान, हेमलता राय, प्रियंका राय, डा. नूरआलम, संगीता, विजय कुमार पांडेय, सुभाष राय आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता वीरेन्द्र राय व संचालन प्राचार्य डा.एसपी सिंह ने किया।