बलिया :- सांसद भरत सिंह ने किया बाबा बालखण्डी नाथ मंदिर में सामुदायिक भवन का शिलान्यास
सांसद ने 10 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन और शिलान्यास
बलिया
।
बलिया लोक सभा के दिउली ग्राम सभा मे स्थित बाबा बालखण्डी नाथ के पावन स्थल पर 10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का शिलान्यास एवं भुमि पुजन करते हुए सांसद भरत सिहं ने कहा कि बाबा बालखण्डी नाथ मन्दिर मे सामुदायिक भवन के निर्माण से मुझे बहुत खुशी है मै तो आपका सेवक हुॅ और सांसद निधि पर जनता का अधिकार है मोदी जी और योगी जी की सरकार मे भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है जिसका नतीजा है की आज तक एक भी भ्रष्टाचार नही हो सका अपने क्षेत्र मे विकाश कराना मेरा दायित्व है इस अवसर पर मुख्य रूप से - जयराम सिहं,अरूण सिहं बन्टू,करीमन सिहं,डाॅ अरूण सिहं गामा,विनोद सिहं,पिन्टू सिहं सुमित मिश्र,कमलेश सिहं,अर्जुन बिन्द,ज्ञानप्रकाश पाण्डे,विमलेश सिहं,मुनीब राजभर,दीपक सिहं, राजवर्धन चौबे,आदेश,शैलेश पाण्डे,रामेववर तिवारी
बलिया
।
बलिया लोक सभा के दिउली ग्राम सभा मे स्थित बाबा बालखण्डी नाथ के पावन स्थल पर 10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का शिलान्यास एवं भुमि पुजन करते हुए सांसद भरत सिहं ने कहा कि बाबा बालखण्डी नाथ मन्दिर मे सामुदायिक भवन के निर्माण से मुझे बहुत खुशी है मै तो आपका सेवक हुॅ और सांसद निधि पर जनता का अधिकार है मोदी जी और योगी जी की सरकार मे भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है जिसका नतीजा है की आज तक एक भी भ्रष्टाचार नही हो सका अपने क्षेत्र मे विकाश कराना मेरा दायित्व है इस अवसर पर मुख्य रूप से - जयराम सिहं,अरूण सिहं बन्टू,करीमन सिहं,डाॅ अरूण सिहं गामा,विनोद सिहं,पिन्टू सिहं सुमित मिश्र,कमलेश सिहं,अर्जुन बिन्द,ज्ञानप्रकाश पाण्डे,विमलेश सिहं,मुनीब राजभर,दीपक सिहं, राजवर्धन चौबे,आदेश,शैलेश पाण्डे,रामेववर तिवारी