अटल जी के स्वास्थ्य में सुधार , अभी तीन दिन तक अस्पताल में रह सकते है पूर्व पीएम
नई दिल्ली । पूर्व प्रधान मंत्री अटल विहारी वाजपेयी की सेहत में सुधार हो रहा है , दवाओं का असर हो रहा है । एम्स द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि सेहत में हो रहे सुधार के वावजूद पूर्व पीएम को अभी तीन दिनों तक अस्पताल में ही रहेंगे । मंगलवार को भी देखने आने वालों का तांता लगा रहा , तो एम्स के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा इनके जल्द स्वस्थ होने के लिये हवन किया गया । मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री द्वय मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा ने एम्स पहुंचकर अटल जी से मुलाकात कर इनके स्वास्थ्य के सम्बंध में जानकारी प्राप्त किया । आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी अस्पताल पहुंच कर अटल जी के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त किया ।