नगरा बलिया :- पीछे की ग्रिल काटकर चोरो ने किया एक लाख से अधिक का सामान गायब
नगरा बलिया 16 जून 2018 ।।
नगरा थाना क्षेत्र के पण्डितपुरा (भीमपुरा न दो) गांव में शुक्रवार की रात किसी समय एक घर मे पीछे से खिड़की का ग्रिल काटकर कमरे में घुसे चोरो ने बक्से में रखे लगभग एक लाख रुपए के गहने तथा पचास हजार नगदी पर हाथ साफ कर दिया।गृह स्वामी को घटना की जानकारी सुबह हुई।पीड़ित ने चोरी की तहरीर पुलिस को दे दी है।
नगरा थाना क्षेत्र के पण्डितपुरा निवासी अवकाश प्राप्त अध्यापक श्रीराम यादव अपनी पत्नी के साथ घर पर रहते है।शुक्रवार की रात काफी गर्मी होने से पति पत्नी खाना खाकर छत पर सोने चले गए।इसी बीच किसी समय चोर घर के पीछे के जंगले का ताला तोड़कर कमरे में घुस गए और बक्से व आलमारी का ताला तोड़कर उसमे उनकी पत्नी व बहु के रखे लगभग एक लाख रुपए के सोने व चांदी के गहने तथा पचास हजार रुपए लेकर चले गए।सुबह नींद खुलने के बाद गृह स्वामी जब कमरे में गए तो चोरी की जानकारी हुई।पीड़ित ने चोरी की तहरीर नगरा पुलिस को दे दी है
नगरा थाना क्षेत्र के पण्डितपुरा (भीमपुरा न दो) गांव में शुक्रवार की रात किसी समय एक घर मे पीछे से खिड़की का ग्रिल काटकर कमरे में घुसे चोरो ने बक्से में रखे लगभग एक लाख रुपए के गहने तथा पचास हजार नगदी पर हाथ साफ कर दिया।गृह स्वामी को घटना की जानकारी सुबह हुई।पीड़ित ने चोरी की तहरीर पुलिस को दे दी है।
नगरा थाना क्षेत्र के पण्डितपुरा निवासी अवकाश प्राप्त अध्यापक श्रीराम यादव अपनी पत्नी के साथ घर पर रहते है।शुक्रवार की रात काफी गर्मी होने से पति पत्नी खाना खाकर छत पर सोने चले गए।इसी बीच किसी समय चोर घर के पीछे के जंगले का ताला तोड़कर कमरे में घुस गए और बक्से व आलमारी का ताला तोड़कर उसमे उनकी पत्नी व बहु के रखे लगभग एक लाख रुपए के सोने व चांदी के गहने तथा पचास हजार रुपए लेकर चले गए।सुबह नींद खुलने के बाद गृह स्वामी जब कमरे में गए तो चोरी की जानकारी हुई।पीड़ित ने चोरी की तहरीर नगरा पुलिस को दे दी है