Breaking News

बन्द कमरे में मिले शिवपाल यादव और ओमप्रकाश राजभर , अटकलों का बाजार गर्म

वाराणसी ।
वाराणसी पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव से बंद कमरे में मुलाकात की. जिसके बाद सियासी गलियारे में चर्चाएं तेज हो गई हैं.।शिवपाल और राजभर के बीच करीब 15 मिनट हुई गुफ्तगू के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि यह 2019 के पहले सियासी समीकरण बदलने की एक कोशिश हो सकती है. हालांकि, दोनों नेताओं ने इसे औपचारिक मुलाकात बताया है. राजभर ने कहा कि वे बीजेपी के साथ हैं. लेकिन राजभर जिस तरह से अपने ही मुख्यमंत्री और सरकार के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं, ऐसे में यह मुलाकात अहम मानी जा रही है.।।वैसे राजनीतिक जानकारों की मानें तो शिवपाल के साथ उनकी ये मुलाकात औपचारिकता से कुछ ज्यादा है. शिवपाल यादव राजनीति के माहिर खिलाड़ी हैं, और सूबे में जिस तरह का सियासी माहौल बन रहा है ऐसे में इस मुलाकात को कमतर नहीं आंका जा सकता.।इससे पहले बाबतपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में भी उन्होंने सरकारी बंगले के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बचाव किया. उन्होंने कहा कि बंगले में तोड़फोड़ का आरोप बदनाम करने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर बंगला खाली करता है तो वह ऐसा नहीं करेगा. यह साजिश के तहत बदनाम करने की साजिश हो सकती है.।पूर्व में अखिलेश भी राजभर को लेकर कह चुके हैं कि वे गलत जगह पर हैं. उन्हें गठबंधन में आ जाना चाहिए. अब इस मुलाक़ात के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है
.