पीएम योजना को सीएम नीतीश ने दिया झटका, लागू किया अपना नया प्लान
पटना ।
पीएम मोदी और नीतीश कुमार के बीच दूरियां बढने लगी हैं. इसका सबूत यह है कि नीतीश पीएम की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। योजना को खरीफ फसलों के समय में 2018 से लागू किया जाएगा. इस मामले में नीतीश ने किसानों को स्पष्ट किया कि यह आर्थिक सहायता योजना है न कि बीमा योजना।
सहकारी विभाग के प्रमुख सचिव अतुल प्रसाद ने बताया कि पीएम की फसल बीमा योजना की जगह फसल सहायता योजना लाई जा रही है. जो सीएम नीतीश कुमार द्वारा लागू की जा रही है.कोई भी किसान जो इस योजना के तहत पंजीकृत रहेंगे उन्हें प्रीमियम जमा नहीं करना होगा बल्कि प्राकृतिक कारणों की वजह से फसलों को पहुंची क्षति मामले में इसका लाभ लेने के हकदार होंगे. उन्होंने बताया कि पहले वाली योजना में किसानों से ज्यादा बीमा कंपनियों को लाभ पहुंचा।
हालांकि कारण जो भी बताए जा रहे हों लेकिन राजनीति के गलियारों में मोदी और नीतीश की दूरियों की चर्चा हो रही है।