कैपिटल अखबार फायरिंग कांड :- हत्यारा अखबार से हार चुका है मानहानि केस
- मेरीलैंड अमेरिका 29 जून 2018 ।।
अमेरिका में मैरीलैंड के न्यूजपेपर ग्रुप पर गुरुवार को हुई गोलीबारी की घटना में नए तथ्य सामने आए हैं. सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, जिस शख्स ने हमला किया है वह पहले अखबार के खिलाफ मुकदमा लड़ चुका है. कैपिटल गजट पर हमला करने वाले की पहचान जैरॉड रामोस के तौर पर हुई है. जैरॉड रामोस ने इससे पहले मानहानि का आरोप लगाते हुए साल 2012 में अखबार पर मुकदमा किया था.
'वाशिंगटन पोस्ट' अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, रामोस 2012 में अखबार के एक आर्टिकल को लेकर मानहानि का एक मामला हार गया था. उसका कहना था कि इस लेख से उसकी मानहानि हुई थी. कैपिटल गजट के संपादक जिम्मी डिबट्स ने ट्वीट किया कि इस घटना से वह 'उदास और स्तब्ध' हैं.
'वाशिंगटन पोस्ट' अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, रामोस 2012 में अखबार के एक आर्टिकल को लेकर मानहानि का एक मामला हार गया था. उसका कहना था कि इस लेख से उसकी मानहानि हुई थी. कैपिटल गजट के संपादक जिम्मी डिबट्स ने ट्वीट किया कि इस घटना से वह 'उदास और स्तब्ध' हैं.
उन्होंने लिखा , "मैं कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हूं, बस इतना जानता हूं कि कैपिटल गजट न्यूजपेपर के रिपोर्टर और संपादक हर दिन अपना सबकुछ इस अखबार के नाम कर देते हैं. यहां हफ्ते में केवल 40 घंटे काम नहीं करना होता, न ही मोटी तनख्वाह मिलती है - बस हमारे अंदर समाज की कहानियां बताने का जुनून होता है."
पुलिस ने बताया कि मारे गए लोगों में अखबार के सहायक संपादक रॉब हियासेन, संपादकीय पृष्ठ प्रभारी गेराल्ड फिशमैन, संपादक व संवाददाता जॉन मैकनमारा, विशेष प्रकाशन संपादक वेंडी विंटर्स और सेल्स सहायक रेबेका स्मिथ हैं.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
कैपिटल अखबार फायरिंग कांड :- हत्यारा अखबार से हार चुका है मानहानि केस
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
June 29, 2018
Rating: 5