Breaking News

सिकन्दरपुर बलिया :- करेंट की चपेट में आने से हुई मासूम की मौत , एक वर्ष पूर्व पिता की भी हुई थी मौत

करंट की चपेट में आने से मासूम की मौत


सिकन्दरपुर बलिया 23 जून 2018 ।।
 पति की एक वर्ष पूर्व मौत के बाद किसी तरह दो मासूमो के साथ जीवन यापन कर रही बेवा पर एक बार फिर कुदरत का कहर टूटा है जिसमे उसके बड़े पुत्र की करेंट की जद में आने से मौत हो गयी है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के सिवान कला गांव में शुक्रवार की शाम करंट की चपेट में आने से 5 वर्षीय बालक की मौत हो गई। सिवानकला निवासी स्वर्गीय विजय गुप्ता का 5 वर्षीय पुत्र शिवम गुप्ता पंखे के सामने बैठ कर कोई काम कर रहा था कि अचानक पंखा उसके ऊपर गिर गया। जिससे वह पंखे में प्रवाहित विद्युत की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के समय शिवम की मां सरली देवी किसी काम से सिकंदरपुर गई हुई थी। जैसे ही उसे घटना की जानकारी हुई वह भागते-भागते घर पहुंची और अपने पुत्र को मृत देखकर दहाड़े मार कर रोने लगी। एक साल पहले सरली देवी की पति का मौत हो चुका है। पति के मौत के बाद से वह अपने दो पुत्रों के साथ बड़ी ही कठिन परिस्थितियों में जीविकोपार्जन कर रही थी। अपने बड़े पुत्र की मौत से वह पूरी तरह से टूट गई है।