बलिया में आबकारी अधिकारी की दबंगई :- राज्य सूचना आयोग से दंडित होने के वावजूद नही रोक रहे अवैध वीयर की दुकान का संचालन
राज्य सूचना आयोग से दंडित होने के वावजूद आबकारी अधिकारी चलवा रहे है अवैध वीयर की दुकान
बलिया 24 जून 2018 ।।
बलिया शहर के अमृतपाली मुहल्ले में प्राथमिक स्कूल से महज 60 फीट की दूरी पर संचालित वीयर की दुकान अवैध रूप से जिला आबकारी अधिकारी बलिया के संरक्षण में चल रही है । इस दुकान के लिये जिला पंचायत बलिया से एनओसी तक नही ली गयी है । यह दुकान अमृतपाली क्रासिंग से उत्तर संचालित है । जब इस दुकान की बावत जन सूचना अधिकार कानून के तहत इस गांव के निवासी डॉ हरेराम पटेल ने जानकारी मांगी तो नही उपलब्ध करायी गयी । इनके द्वारा इसकी अपील राज्य सूचना आयोग लखनऊ में की गयी , जहां जिला आबकारी अधिकारी बलिया के वेतन से 25 हज़ार रुपये की कटौती का आदेश जानबूझकर सूचना उपलब्ध न कराने के कारण हुआ है । इसके वावजूद दुकान का संचालन होना यह सिद्ध करता है कि जिला आबकारी अधिकारी बलिया के संरक्षण में ही यह अवैध दुकान संचालित हो रही है । डॉ पटेल ने इसकी शिकायत जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से भी की है । डॉ पटेल के अनुसार नौनिहालों के विद्यालय के पास दुकान खुलने से और पियकड़ो की भीड़ से बच्चों के दिमाग के ऊपर गलत प्रभाव पड़ रहा है वही महिलाओ का इधर से पियक्कड़ों की छींटाकशी से निकलना दूभर हो गया है । अब देखना है जिला प्रशासन कब संज्ञान लेकर इस अवैध दुकान को बंद कराता है ।
बलिया 24 जून 2018 ।।
बलिया शहर के अमृतपाली मुहल्ले में प्राथमिक स्कूल से महज 60 फीट की दूरी पर संचालित वीयर की दुकान अवैध रूप से जिला आबकारी अधिकारी बलिया के संरक्षण में चल रही है । इस दुकान के लिये जिला पंचायत बलिया से एनओसी तक नही ली गयी है । यह दुकान अमृतपाली क्रासिंग से उत्तर संचालित है । जब इस दुकान की बावत जन सूचना अधिकार कानून के तहत इस गांव के निवासी डॉ हरेराम पटेल ने जानकारी मांगी तो नही उपलब्ध करायी गयी । इनके द्वारा इसकी अपील राज्य सूचना आयोग लखनऊ में की गयी , जहां जिला आबकारी अधिकारी बलिया के वेतन से 25 हज़ार रुपये की कटौती का आदेश जानबूझकर सूचना उपलब्ध न कराने के कारण हुआ है । इसके वावजूद दुकान का संचालन होना यह सिद्ध करता है कि जिला आबकारी अधिकारी बलिया के संरक्षण में ही यह अवैध दुकान संचालित हो रही है । डॉ पटेल ने इसकी शिकायत जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से भी की है । डॉ पटेल के अनुसार नौनिहालों के विद्यालय के पास दुकान खुलने से और पियकड़ो की भीड़ से बच्चों के दिमाग के ऊपर गलत प्रभाव पड़ रहा है वही महिलाओ का इधर से पियक्कड़ों की छींटाकशी से निकलना दूभर हो गया है । अब देखना है जिला प्रशासन कब संज्ञान लेकर इस अवैध दुकान को बंद कराता है ।