बलिया :- मन्दिर परिसर के अंदर वाले कि जगह बाहर वाले नल से पानी पीने की बात कहने पर पुजारी को मारी गोली
खेजुरी बलिया 22 जून 2018 ।।
जनपद बलिया के खेजुरी थाना क्षेत्र के जिगिरसड में स्थित मंदिर के पुजारी द्वारा मन्दिर के अंदर वाले नल की बजाय बाहर वाले नल से पानी पीने की बात बाइक सवार दो युवकों को इतनी नागवार लगी कि तुरंत असलहा निकाल कर पुजारी पर कई फायर झोंक दिये । इस हमले में पुजारी राम नारायण दास गंभीर रूप से घायल हो गये है जिनको अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज चल रहा है । पुजारी की तहरीर पर गांव के ही दो युवकों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है ।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि दो युवक बाइक से मन्दिर पर उतरे और मंदिर परिसर के अंदर स्थित नल से पानी पीने लगे , इस पर मंदिर के पुजारी ने कहा कि इस नल से पूजापाठ का कार्य होता है , तुम लोग बाहर वाले नल से पानी पी लो । युवक जब अंदर वाले नल से ही पानी पीने की जिद करने लगे तो पुजारी ने मना कर दिया । इसकोअपना अपमान समझकर एक युवक ने असलहा निकालकर पुजारी पर फायर झोंक कर फरार हो गये । संयोग ही था कि गोली पुजारी के शरीर के डेंजर जोन में नही लगी । आनन फानन में लोगो ने पुलिस को फोन करके पुजारी को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज हो रहा है । गांव के ही दोनों आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है ।
जनपद बलिया के खेजुरी थाना क्षेत्र के जिगिरसड में स्थित मंदिर के पुजारी द्वारा मन्दिर के अंदर वाले नल की बजाय बाहर वाले नल से पानी पीने की बात बाइक सवार दो युवकों को इतनी नागवार लगी कि तुरंत असलहा निकाल कर पुजारी पर कई फायर झोंक दिये । इस हमले में पुजारी राम नारायण दास गंभीर रूप से घायल हो गये है जिनको अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज चल रहा है । पुजारी की तहरीर पर गांव के ही दो युवकों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है ।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि दो युवक बाइक से मन्दिर पर उतरे और मंदिर परिसर के अंदर स्थित नल से पानी पीने लगे , इस पर मंदिर के पुजारी ने कहा कि इस नल से पूजापाठ का कार्य होता है , तुम लोग बाहर वाले नल से पानी पी लो । युवक जब अंदर वाले नल से ही पानी पीने की जिद करने लगे तो पुजारी ने मना कर दिया । इसकोअपना अपमान समझकर एक युवक ने असलहा निकालकर पुजारी पर फायर झोंक कर फरार हो गये । संयोग ही था कि गोली पुजारी के शरीर के डेंजर जोन में नही लगी । आनन फानन में लोगो ने पुलिस को फोन करके पुजारी को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज हो रहा है । गांव के ही दोनों आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है ।