Breaking News

मोदीनगर तेल मिल के सामने एक्सीडेंट , एक की मौत कई गाड़ियां हुई चकनाचूर

गाज़ियाबाद
।मोदीनगर तेल मिल के सामने तेल का कंटेनर उस समय इलाहाबाद बैंक के सामने खड़ी गाड़ियों में टकरा गया जिस समय वह एक सब्जी विक्रेता को बचाने के चक्कर में था कंटेनर की टक्कर इतनी भयानक थी कि कई मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गईं और वहां खड़ी आल्टो गाड़ी पूर्णतया  क्षतिग्रस्त हो गई ---
SHO मोदीनगर गजेंद्र पाल सिंह वह SO भोजपुर ज्ञानेश्वर गॉड अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद ,
सड़क पर लग रहा है जाम को तुरंत खुलवाया । सब्जी विक्रेता देवेंद्र उत्तर विजयपाल निवासी कैलाश कॉलोनी मोदीनगर की मौत की भी सूचना है  एक्सीडेंट के कारण मोदी नगर हाईवे जाम हो गया । जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना करना पड़ रहा है पुलिस बल मौके पर।