घूस की जगह कड़ी धूप खिलायेंगे बैरिया विधायक
18 जून के बाद शुरू होगा घूस नही धूप खिलाओ आंदोलन
बैरिया बलिया
तहसील बैरिया को भ्रष्टाचारमुक्त करने की विधायक सुरेंद्र सिंह की लड़ाई , कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से रोचक दौर में पहुंच गयी है । कर्मचारी तहसील में पूर्ण बन्दी करके विधायक के भतीजे पर गुंडा एक्ट की करवाई करके जेल भेजने की मांग कर रहे है । इससे कम कोई भी बात इनको मंजूर नही है । वही विधायक सुरेंद्र सिंह का कहना है कि बैरिया तहसील के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का चरित्र वेश्याओं से भी गिरा हुआ है ।वेश्यायें तो तयशुदा रकम लेकर नृत्य आदि से मनोरंजन तो करती है लेकिन बैरिया तहसील के अधिकारी और कर्मचारी पैसा लेकर भी किसानों का काम न करके दौड़ा रहे है । इस कारण इनका चरित्र वेश्याओं से भी गिरा हुआ है । श्री सिंह ने कहा कि सुरेंद्र सिंह राजनीति की भट्ठी में से तप कर आया है , जनता ने चुना है और जनता के कामो के लिये अगर विधायकी भी दांव पर लगानी होगी तो लगा दूंगा लेकिन अब बैरिया में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को किसानों से एक पैसा भी गलत तरीके से नही कमाने दूंगा । मैने कार्यकर्ताओ से कहा है कि अगर कोई घूस मांग रहा हो तो उसे घुसा दो । कहा कि 18 जून को होने वाले मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना में अभी व्यस्त हूं । इसके पूर्ण होने के बाद मेरा घूस नही धूप खिलाओ आंदोलन चलेगा जिसमे मैं स्वयं जबरिया घूसखोर अधिकारियों को इस कड़ी धूप में अपने साथ बैठाऊंगा । धूप में बैठने से अधिकारियों और कर्मचारियों को अहसास हो जायेगा कि अन्न दाताओ को कितना कष्ट उठाने के बाद आना होता है ।