बलिया :-नगर पालिका में तीसरे दिन भी रही हड़ताल
बलिया । नगर पालिका परिषद बलिया के वार्ड नं 16 के सभासद विकास पांडेय लाला और निर्माण लिपिक प्रमोद चौरसिया के बीच हुई नोकझोक तकरार के बाद शुरू हुई हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही । बता दे कि सभासद विकास पांडेय लाला पर प्रमोद चौरसिया की तहरीर पर सरकारी कार्य मे बाधा, सरकारी सेवक को धमकाने के जुर्म में कोतवाली में एफआईआर दर्ज हो गया है । इसके वावजूद कर्मचारी सभासद की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है और हड़ताल को जारी रखे हुए है । कानून के जानकारों की माने तो सभासद पर लगी दफाये ऐसी नही है जिसमे पुलिस गिरफ्तार करे क्योकि सर्वोच्च न्यायालय का स्पष्ट आदेश है कि सात साल से कम सजा वाली दफाओं में गिरफ्तारी से बचा जाय, आरोपी कोर्ट से जमानत करा सकता है । धरना देने वालो में अनिल सिंह अध्यक्ष , भारतभूषण मिश्र मंत्री , प्रमोद चौरसिया, रविन्द्र सिंह , अशोक सिंह, राधेश्याम सिंह ,अलीम खान , रविन्द्र सिंह , इमरान, संतोष, मोहन , धर्मेंद्र प्रमुख लोगो के अन्य सभी कर्मचारी भी मौजूद रहे ।