Breaking News

चार दिन से अनशन कर रही नाबालिग बोली, इंसाफ नहीं मिला तो कर लूंगी आत्महत्या

कुशीनगर। कुशीनगर की एक नाबालिग लड़की पिछले चार दिनों से अनशन पर बैठी है. नाबालिग लड़की एक युवक से शादी कर चुकी है जिसके घरवाले उसे अपनाने के लिए तैयार नहीं हैं. अपना हक पाने के लिए नाबालिग युवक के घर के आगे अनशन कर रही है. दरअसल युवक काफी वक्त तक लड़की का शारीरिक शोषण करता रहा, लोगों के दबाव में युवक ने लड़की से शादी कर तो ली लेकिन अब वह उसे पत्नी का दर्जा नहीं देना चाहता. युवक के परिजन अनशन पर बैठी नाबालिग की पिटाई तक कर चुके हैं, वहीं नाबालिग का कहना है कि अगर समाज उसे सम्मान नहीं दिला सकता तो वह आत्महत्या कर लेगी.बताया जा रहा है कि एक साल पहले युवक ने नाबालिग को जबरदस्ती अपनी हवस का शिकार बना लिया था. मामले को दबाने के लिए वह शादी करने का सब्जबाग दिखाने लगा. स्वजातीय होने के कारण पीड़िता भी झांसे में आ गई. कुछ महीने तक शारीरिक शोषण करने के बाद एक दिन युवक उसे भगा ले गया. बात जब पुलिस तक गई तो गांव के लोगों ने मंदिर में दोनों की शादी करा दी.अब जब नाबालिग को पत्नी का दर्जा देकर घर में रखने की बात आई तो युवक के परिजन किसी भी कीमत पर इसके लिए तैयार नहीं हैं. इसी को लेकर युवती दो जून से युवक के घर के बाहर अनशन पर बैठी हुई है. नाबालिग का कहना है कि वह या तो अपना हक लेकर रहेगी या फिर जान दे देगी.