डायट सुल्तानपुर बना भ्रष्टाचार का अड्डा
सहायक लैब टेक्नीशियन बना सेंटर निर्धारण लिपिक
मोटी रकम लेकर नियम विरुद्ध सेंटर बनाने का आरोप
भूपेंद्र सिंह सुल्तानपुर ।
सुल्तानपुर का डायट सेंटर आजकल मोटी कमाई का अड्डा बन गया है । डायट प्राचार्य आरपी वर्मा की मेहरबानी से सहायक लैब टेक्नीशियन पवन पांडेय ने बीटीसी परीक्षा के लिये केंद्र निर्धारण में प्रति केंद्र मोटी रकम लेकर मानक विपरीत सेंटर बना दिया है । मानक है कि कम से कम तीन साल पुराना विद्यालय ही परीक्षा केंद्र के लिये अर्हता रखते है लेकिन इस बार चढ़ावा मिलने पर मानक के विपरीत और नये विद्यालयों को भी सेंटर बना दिया गया है । यही नही परीक्षार्थियों को लगभग 70 किमी दूर तक परीक्षा देने जाने के लिये विवश किया गया है । इससे न सिर्फ परीक्षार्थियों में बल्कि प्रबन्धको में भी आक्रोश व्याप्त है । इन लोगो का आरोप है कि पवन पांडेय डायट प्राचार्य आरपी वर्मा की शह पर ही यह गोरखधंधा किया है । इस संबंध में जब डायट प्राचार्य से मोबाइल से बात की गयी तो उनका कहना था कि सेंटर निर्धारण में मात्र 30 प्रतिशत विद्यालयों के ही नाम हम लोगो द्वारा परीक्षा नियामक प्राधिकारी को भेजा जाता है । सेंटर का निर्धारण ऊपर से ही होता है । श्री वर्मा ने स्वीकार किया कि इस बार साजसज्जा की अच्छी स्थिति के कारण नये विद्यालय भी सेंटर बन गये है । साथ ही यह भी माना कि सेंटर दूर दूर निर्धारित हो गये है । जब इनसे यह पूंछा गया कि आप लोगो ने दूर देहात के विद्यालयों का नाम ही सूची में क्यो भेजा, तो इन्होंने चुप्पी साध ली । एक बात तो तय है कि पवन पांडेय ने सेंटर आवंटन में खूब गोलमाल किया है ।