पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियो में मुठभेड़ जारी
- पुलवामा 29 जून 2018 ।।
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के चटापोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. स्थानीय नागरिकों की ओर से सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक चटापोरा में स्थित एक घर में तीन से चार की संख्या आतंकी छिपे हुए हैं. सुरक्षाबलों ने पत्थरबाजों से बचने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं । घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है ।इससे पहले सुबह जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने भारतीय सेना के गश्ती दल पर ग्रेनेड हमला किया है. इस हमले में एक सुरक्षा जवान घायल हो गया है. सेना ने इलाके को घेर लिया है और सर्च अभियान चलाया जा रहा है. दूसरी तरफ, शोपियां जिले के अहगम गांव में भी सुबह से ही भारी गोलीबारी हो रही है. वहां भी सेना डटी हुई है. आतंकियों ने सेना पर उस वक्त गोलीबारी की, जब सैनिक आर्मी गुडविल स्कूल के पास ड्यूटी कर रहे थे ।
पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियो में मुठभेड़ जारी
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
June 29, 2018
Rating: 5