Breaking News

बलिया :- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ राजीव राय का हुआ एक्सीडेंट ,विश्वामित्र हॉस्पिटल बक्सर से रेफर ,मऊ इलाज के लिये गये

बलिया 24 जून 2018 ।।
    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ राजीव राय की कार का आज भोर में एक्सीडेंट हो गया है । डॉ राय परिवार समेत बक्सर की तरफ  शनिवार की रात 11 बजे जा रहे थे ।भरौली बक्सर पुलिया पर खड़ी डीसीएम से इनकी कार टकरा गई । इस दुर्घटना में डॉ राय की माता जी को विशेष चोट लगी है । डॉ राय को हाथों में चोट है । परिवार समेत घायल डॉ राय का बक्सर के विश्वामित्र अस्पताल में इलाज कराने के बाद डॉ राय मऊ में बेहतर इलाज के लिये चले गये है  ।