Breaking News

बलिया :- बाइक सवार को बचाने में बिजली के पोल से टकरायी कमांडर ,आधा दर्जन घायल

नगरा बलिया 19 जून 2018 ।।
 बलिया-नगरा की  तरफ से आ रही सवारियों से भरी कमांडर जीप  35 वर्षीय बाइक सवार युवक को बचाने में अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गयी ।जिससे इस पोल पर लगे ट्रांसफार्मर समेत पोल जीप के ऊपर गिर पड़ा । दैवीय संजोग ही रहा कि जीप में बैठी सवारियों को गंभीर चोट नही लगी । कई सवारियों को हल्की चोटे आयी है ।
कमांडर जीप सवार आधा दर्जन यात्रियों को  हल्की चोट आयी है ।
जबकि बाइक सवार युवक का मौके पर  एक पैर टूट गया। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया गया।गड़वार थाना क्षेत्र के बभनौली चट्टी की घटना है ।
रिपोर्टर -राणा प्रताप सिंह बलिया