Breaking News

हरदोई के बड़ागांव में पुल निर्माण के लिये लोगो ने किया जल सत्याग्रह , एसडीएम ने दिया मांग को शासन में भेजने का आश्वासन


आर पार के आंदोलन का ऐलान
रिपोर्ट -निखिल दीक्षित
हरपालपुर(हरदोई)1 जुलाई 2018 ।


बड़ागांव-अर्जुनपुर के बीच रामगंगा नदी पर पुल निर्माण कराने को लेकर अमर ज्योति एसोसिएशन के तत्वावधान में पिछले शुक्रवार को इलाकाई लोगों ने नदी के बीच खड़े होकर जल सत्याग्रह किया। इसके बाद नदी के तट पर हुई सभा में पक्के पुल की मांग बुलंद की गयी। इस मौके पर हुई सभा में  पुल के लिए आर-पार के आंदोलन  का एलान भी किया गया। एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा क्षेत्र की यह सबसे बड़ी समस्या है।इस पुल के निर्माण होने से हरदोई व फर्रुखाबाद जनपदों की दूरियां आधी रह जाएगी।इसके अलावा क्षेत्र के विकास में पुल की अहम भूमिका रहेगी।तमाम सरकारे आई और चली गई ,पर पुल निर्माण के लिए यहां के लोगों को झूठा आश्वासन ही मिला। पूर्व प्रधानाचार्य रामप्रताप पांडेय ने कहा करीब 40 वर्षों से पुल निर्माण की मांग की जा रही है। आज भाजपा की सरकार केंद्र से लेकर प्रदेश तक तक है। अब पुल निर्माण में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।फिर भी देरी हो रही है। इससे लोगों का भरोसा टूट रहा है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशीष सिंह ने कहा सरकार बड़े बड़े वादे तो करती है लेकिन इनके इरादे ठीक नहीं है।सरदार पटेल की मूर्ति के लिए लोहा इकटठा किया जा सकता है तो पुल निर्माण में आखिर क्या समस्या आ रही है।अगर सरकार नहीं चाहती तो सभी गांव के लोग श्रमदान कर पुल निर्माण के लिए धन इकट्ठा करेंगे।जिला पंचायत सदस्य विमल मिश्रा ने कहा पुल निर्माण के लिए जिला योजना में प्रस्ताव भेजा जा चुका है। क्षत्रिय महासभा के राजवर्धन सिंह ने कहा अब तक सपा बसपा और कांग्रेस की सरकारी रही।लेकिन 40 वर्षों की इस मांग को नजरअंदाज किया गया। सभा के समापन पर उप जिलाधिकारी सवाजपुर दिग्विजय प्रताप सिंह व तहसीलदार मूसा राम थारु तथा PWD के अधिशाषी अभियंता को एसोसिएशन की ओर से ज्ञापन दिया गया। एस डी एम सवायजपुर ने लोगों को पुल निर्माण के लिए शासन तक बात को पहुंचाने का भरोसा दिलाया। संचालन अरविंद मिश्रा ने किया। इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह हिमालय आईएएस शिव शरण मिश्र, के पी सिंह,जितेंद्र पाठक, जितेंद्र पांडेय, मुन्नू लाल पांडेय, मुकेश द्विवेदी, अतुल तिवारी, अनुराग पांडेय रजनीश पांडेय,सुधीर मिश्र, बृजपाल सिंह आदि बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।