Breaking News

बलिया :- रेलवे क्रासिंग अमृतपाली के पूरब लड़के लड़की का मिला शव, आरपीएफ गैर मौजूदगी में शहर कोतवाल मौके पर

बलिया 26 जून 2018 ।।
    बलिया जनपद के अमृतपाली रेलवे क्रासिंग के पूरब एक अज्ञात युवक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है ।सूचना पर शहर कोतवाल शशिमौली पांडेय मय फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गये है । लड़की की खोपड़ी खुल गयी है । प्रथम दृष्टया दोनों के ट्रेन से गिरकर मौत होनी प्रतीत हो रही है ।शवो की शिनाख्त नही हो पाई है ।सबसे हैरान करने वाली बात आरपीएफ  की गैर मौजूदगी है । सूत्रों की माने तो आरपीएफ ने घटना स्थल पर हुई घटना अपने अधिकार क्षेत्र के बाहर बताकर स्टेशन से जाना मुनासिब नही समझा है ।घटना की सूचना पर एसओ जीआरपी हमराहियों के साथ पहुँचे । घटनास्थल पर सीओ सदर , फॉरेंसिक विभाग की टीम खोजी कुत्ते के साथ पहुंच कर साक्ष्य एकत्रित की । कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया है । पीएम के बाद ही मृत्यु के कारणों पर से पर्दा हटेगा कि यह दुर्घटना है या हत्या । शवो की शिनाख्त नही हो पायी है।
एक दूसरी घटना में छाता रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर एक वृद्ध महिला का शव बरामद हुआ है । महिला की शिनाख्त नही हो पाई है । बांसडीह थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये बलिया भेज दिया है ।