अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उत्तर कोरियाई तानाशाह किम की पहले दौर की बैठक खत्म
सिंगापुर ।
अमेरिकन राष्ट्रपति ट्रम्प और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम की वन टू वन वाली पहली मुलाकात 50 मिनट चलने के बाद खत्म हो गयी है । बैठक खत्म होने के बाद दोनों नेता मुस्कुराते हुए मीडिया के सामने पेश हुए । मीडिया ने जब ट्रम्प से पूछा कि बैठक कैसी रही तो मुस्कुराते हुए ट्रम्प ने कहा बहुत अच्छा । इससे पहले पहली बार एक दूसरे से मिलने पर दोनों नेताओं ने गर्मजोशी के साथ एक दूसरे से हाथ मिलाया । पूरी दुनिया की निगाहें इस बैठक पर लगी हुई है क्योंकि इस बैठक से संभावित तृतीय विश्व युद्ध का भविष्य तय हॉस । अब दोनों नेताओं के साथ गये प्रतिनिधि मंडल के बीच इन दोनों की मौजूदगी में वार्ता चल रही है ।
अमेरिकन राष्ट्रपति ट्रम्प और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम की वन टू वन वाली पहली मुलाकात 50 मिनट चलने के बाद खत्म हो गयी है । बैठक खत्म होने के बाद दोनों नेता मुस्कुराते हुए मीडिया के सामने पेश हुए । मीडिया ने जब ट्रम्प से पूछा कि बैठक कैसी रही तो मुस्कुराते हुए ट्रम्प ने कहा बहुत अच्छा । इससे पहले पहली बार एक दूसरे से मिलने पर दोनों नेताओं ने गर्मजोशी के साथ एक दूसरे से हाथ मिलाया । पूरी दुनिया की निगाहें इस बैठक पर लगी हुई है क्योंकि इस बैठक से संभावित तृतीय विश्व युद्ध का भविष्य तय हॉस । अब दोनों नेताओं के साथ गये प्रतिनिधि मंडल के बीच इन दोनों की मौजूदगी में वार्ता चल रही है ।