Breaking News

शौचालय निर्माण में लाखों की धांधली का आरोप

तो फिर ग्राम प्रधान रामपुर कोडरहा की शक्ति हो सकती है सीज
शौचालय निर्माण में धांधली की आशंका
 बलिया ।

        जिलाधिकारी बलिया ने ग्राम प्रधान रामपुर कोडरहा विकास खंड मुरली छपरा  बलिया के खिलाफ शौचालय निर्माण की शत प्रतिशत फोटो अपलोड न करने के कारण नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है । पत्र में आरोप लगाया गया है कि कुल 348 शौचालयों के निर्माण के लिये कुल 36,13400 रुपये आवंटित किया गया था जिसमे से मात्र 191 शौचालय का ही फोटो अपलोड किया गया है । जिस से यह संभावना हो रही है कि शेष शौचालयों की धनराशि रुपये 18,84000 का गबन किया गया है । पत्र के माध्यम से यह निर्देश दिया गया है कि अगर पत्र प्राप्ति के 15 दिन के अंदर शत प्रतिशत शौचालयों की फोटो अपलोड करके बिलम्ब के कारणों का स्पष्टीकरण नही दिया जाता है तो पंचायती राज अधिनियम के प्राविधानों के तहत प्रधान पद के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकारों को सीज कर दिया जायेगा ।
        जिलाधिकारी बलिया ने ग्राम प्रधान रामपुर कोडरहा विकास खंड मुरली छपरा  बलिया के खिलाफ शौचालय निर्माण की शत प्रतिशत फोटो अपलोड न करने के कारण नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है । पत्र में आरोप लगाया गया है कि कुल 348 शौचालयों के निर्माण के लिये कुल 36,13400 रुपये आवंटित किया गया था जिसमे से मात्र 191 शौचालय का ही फोटो अपलोड किया गया है । जिस से यह संभावना हो रही है कि शेष शौचालयों की धनराशि रुपये 18,84000 का गबन किया गया है । पत्र के माध्यम से यह निर्देश दिया गया है कि अगर पत्र प्राप्ति के 15 दिन के अंदर शत प्रतिशत शौचालयों की फोटो अपलोड करके बिलम्ब के कारणों का स्पष्टीकरण नही दिया जाता है तो पंचायती राज अधिनियम के प्राविधानों के तहत प्रधान पद के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकारों को सीज कर दिया जायेगा ।