रोमांचक मैच में मनियर ने बहेरी को एक रन से हराया
चितबड़ागांव बलिया
- जनपद के चितबड़ागाँव कस्बा स्थित रात्रि कालीन शार्ट बाउंड्री क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बुधवार की रात में मनियर की टीम ने बहेरी को एक रन से पराजित किया ।
कस्बा स्थित मदारी शहीद स्थल नजदीक रेलवे स्टेशन के पास एक सप्ताह से चल रही रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बुधवार की रात को मनियर की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 12 ओवर के मैच में कुल 11,4 ओवर पर आल आउट होते हुए 72 रन का लक्ष्य खड़ा किया । जबाब में खेलने उतरी बहेरी की टीम 71 रन बनाकर आल आउट हो गई । प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री व बसपा के जिला प्रभारी अम्बिका चौधरी ने विजेता टीम को बजाज बाइक व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष केशरी नन्दन त्रिपाठी ने उपविजेता टीम को एल सी डी टीवी देकर सम्मानित किया । मैन ऑफ द मैच मनियर केश खिलाड़ी इब्राहिम को रेंजर साइकिल तथा मैन ऑफ द सीरिज मनियर के ही खिलाड़ी वसीम को कप देकर अम्बरीश उपाध्याय ने सम्मानित किया ।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतियोगिता में जीत-हार उतना मायने नहीं रखता जितना भावना व्यक्त अनुशासन का होना जरूरी है, उन्होंने ने बताया कि विजयी तो दोनों ही टीमें रही है जिसमें कोई विजेता तो कोई उपविजेता ।क्रिकेट के के आयोजक को बधाई देते हुए अम्बिका चौधरी ने कुल 21000 रूपए का सहयोग राशि दिया तथा कहा कि भविष्य में स्टेडियम भी बनवाया जाएगा । प्रतियोगिता के अम्पायर अंशु सिंह व संजय सिंह रहे । इस दौरान अम्बरीश उपाध्याय, चितरंजन सिंह, अजय यादव , ओमप्रकाश पाल , जमशेद भाई, शैलेश सिंह, राजेंद्र मिश्रा, विपिन बिहारी लहरी, शिवमंगल सिंह, विनय तिवारी , अभिराम त्रिपाठी आदि लोगों को विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष केशरी नन्दन त्रिपाठी ने अंग वस्त्रम से सम्मानित किया । कार्यक्रम केश आयोजक दीपक तिवारी ने समस्त खिलाड़ियों व दर्शकों कार आभार प्रकट किया।
- जनपद के चितबड़ागाँव कस्बा स्थित रात्रि कालीन शार्ट बाउंड्री क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बुधवार की रात में मनियर की टीम ने बहेरी को एक रन से पराजित किया ।
कस्बा स्थित मदारी शहीद स्थल नजदीक रेलवे स्टेशन के पास एक सप्ताह से चल रही रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बुधवार की रात को मनियर की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 12 ओवर के मैच में कुल 11,4 ओवर पर आल आउट होते हुए 72 रन का लक्ष्य खड़ा किया । जबाब में खेलने उतरी बहेरी की टीम 71 रन बनाकर आल आउट हो गई । प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री व बसपा के जिला प्रभारी अम्बिका चौधरी ने विजेता टीम को बजाज बाइक व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष केशरी नन्दन त्रिपाठी ने उपविजेता टीम को एल सी डी टीवी देकर सम्मानित किया । मैन ऑफ द मैच मनियर केश खिलाड़ी इब्राहिम को रेंजर साइकिल तथा मैन ऑफ द सीरिज मनियर के ही खिलाड़ी वसीम को कप देकर अम्बरीश उपाध्याय ने सम्मानित किया ।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतियोगिता में जीत-हार उतना मायने नहीं रखता जितना भावना व्यक्त अनुशासन का होना जरूरी है, उन्होंने ने बताया कि विजयी तो दोनों ही टीमें रही है जिसमें कोई विजेता तो कोई उपविजेता ।क्रिकेट के के आयोजक को बधाई देते हुए अम्बिका चौधरी ने कुल 21000 रूपए का सहयोग राशि दिया तथा कहा कि भविष्य में स्टेडियम भी बनवाया जाएगा । प्रतियोगिता के अम्पायर अंशु सिंह व संजय सिंह रहे । इस दौरान अम्बरीश उपाध्याय, चितरंजन सिंह, अजय यादव , ओमप्रकाश पाल , जमशेद भाई, शैलेश सिंह, राजेंद्र मिश्रा, विपिन बिहारी लहरी, शिवमंगल सिंह, विनय तिवारी , अभिराम त्रिपाठी आदि लोगों को विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष केशरी नन्दन त्रिपाठी ने अंग वस्त्रम से सम्मानित किया । कार्यक्रम केश आयोजक दीपक तिवारी ने समस्त खिलाड़ियों व दर्शकों कार आभार प्रकट किया।