Breaking News

बलिया:- खनन माफियाओं ने दी खनन अधिकारी को जान से मारने की धमकी

बलिया के खनन अधिकारी को मिली जान से मारने की धमकी
फेफना थाने में एफआईआर दर्ज
बलिया 23 जून 2018 ।।

सीएम योगी चाहे जितनी भी सख्ती कर ले , लेकिन बलिया में जिला प्रशासन की सुस्ती के चलते अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है । हालात इस कदर बिगड़ गये है कि अवैध खनन कर बालू ले जा रहे वाहनों को रोकने पर बलिया के खनन अधिकारी डॉ योगेंद्र भदौरिया को खनन माफियाओं द्वारा सरेआम जान से मारने की धमकी तक दी जा रही है ।घटना 22 जून 2018 की बताई जा रही है । घटना के संबंध ने बताया जाता है कि शुक्रवार को खनन अधिकारी बलिया अवैध खनन की सूचना मिलने पर जब सागरपाली घाट पहुंचे तो ट्रेक्टर पर बालू ले जाया जा रहा था । खनन अधिकारी ने ट्रेक्टर को रोका तो कुछ लोग तुरंत आकर खनन अधिकारी को हड़काते हुए बोले बहुत तेज बन रहे हो , बलिया से ट्रांसफर करा लो नही तो जान से मारे जाओगे और जबरिया ट्रेक्टर लेकर चले गये । धमकी मिलने के बाद डॉ भदौरिया सीधे फेफना थाना पहुंचकर लिखित तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराया है ।एफआईआर दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है ।
थानाध्यक्ष फेफना ने बताया कि खनन अधिकारी को मेरे द्वारा यह  आश्वासन दिया गया है कि जब भी छापेमारी करनी हो थाने को सूचित करें , पुलिस फोर्स तुरंत मिलेगी । बता दे कि बलिया जनपद में मात्र दो ही जगह खनन का पट्टा दिया गया है जिसमे खैरा खास बेल्थरा रोड और नगहर रसड़ा शामिल है । इसके अतिरिक्त जिस जगह खनन हो रहा है वह सभी अवैध है । बलिया में सबसे ज्यादे अवैध खनन होने वाले क्षेत्रों में बलिया शहर के पास महावीर घाट और माल्देपुर मोड़ के पास , सागरपाली घाट , चितबड़ागांव में टोंस नदी घाट , नरही क्षेत्र में नरही से नारायणपुर तक कई जगह धड़ल्ले से बालू का खनन हो रहा है ।खनन माफिया कितने मजबूत और उच्ची पकड़ वाले है खनन अधिकारी को जान से मारने की धमकी देने से समझा जा सकता है । अब देखना है कि खनन अधिकारी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद जिला प्रशासन की कुम्भकर्णी नीद खुलती है कि नही ?