लातूर :- स्टेट बाई स्टेप कोचिंग के डायरेक्टर की गोली मारकर हत्या
छात्र को एक करोड़ का इनाम देकर सुर्खियों में आए कोचिंग डायरेक्टर की हत्या
- लातूर 26 जून 2018 ।।
महाराष्ट्र के लातुर में स्टेप बाई स्टेप कोचिंग के निदेशक अविनाश चव्हाण की हत्या हो गई है. घटना रविवार की है जब रात में अविनाश चव्हाण कार से अपने घर वापस लौट रहे थे. तभी शिवाजी स्कूल के पास अज्ञात लोगों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी.
कम समय में लोकप्रिय हुए अविनाश चव्हाण कोचिंग के अलावा जिम भी चलाते थे. पिछले साल ही उन्होंने अपने जिम के उद्घाटन के लिए अभिनेत्री सनी लियोनी को बुलाया था ।अविनाश चव्हाण ने अपने कोचिंग के एक स्टूडेंट को अच्छे नंबर आने पर एक करोड़ रुपये का इनाम भी दिया था. 24 जून को अविनाश की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
कम समय में लोकप्रिय हुए अविनाश चव्हाण कोचिंग के अलावा जिम भी चलाते थे. पिछले साल ही उन्होंने अपने जिम के उद्घाटन के लिए अभिनेत्री सनी लियोनी को बुलाया था ।अविनाश चव्हाण ने अपने कोचिंग के एक स्टूडेंट को अच्छे नंबर आने पर एक करोड़ रुपये का इनाम भी दिया था. 24 जून को अविनाश की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
आपको बता दें कि अविनाश चव्हाण ने कम समय में ही प्राइवेट कोचिंग क्लासेज की दुनिया में अपना नाम स्थापित कर लिया था. इनका मुख्य काम दूसरे राज्यों के शिक्षकों को लातूर लाकर अपने प्राइवेट कोचिंग क्लास में नियुक्त करना था.
शिक्षा के क्षेत्र में होते हुए भी जिले के बहुत से पुलिस स्टेशनों में अविनाश के खिलाफ अलग-अलग गुनाहों के लिए केस दर्ज थे.उसने क्लासेज के साथ ही जिम के बिजनेस में भी इन्वेस्ट किया था. एडॉल्फ नाम के जिम के उद्घाटन के लिए सनी लियोनी को पहली बार लातूर लाने की वजह से भी अविनाश का नाम मशहूर हुआ था.
ऐसा कहा जा रहा है कि कोचिंग क्लासेज में आपसी कम्पटीशन की वजह से ही उसकी हत्या की गई है. इस मामले में मोटेगावकर क्लासेज का नाम भी इस घटना से जुड़ रहा है. इसके अलावा कुछ अराजक प्रवृत्ति वाले लोगों का हाथ होने की भी आशंका जताई जा रही है. अविनाश के पुराने जुर्मों का इस घटना से क्या लेना-देना है, इसकी जांच पुलिस कर रही है ।
शिक्षा के क्षेत्र में होते हुए भी जिले के बहुत से पुलिस स्टेशनों में अविनाश के खिलाफ अलग-अलग गुनाहों के लिए केस दर्ज थे.उसने क्लासेज के साथ ही जिम के बिजनेस में भी इन्वेस्ट किया था. एडॉल्फ नाम के जिम के उद्घाटन के लिए सनी लियोनी को पहली बार लातूर लाने की वजह से भी अविनाश का नाम मशहूर हुआ था.
ऐसा कहा जा रहा है कि कोचिंग क्लासेज में आपसी कम्पटीशन की वजह से ही उसकी हत्या की गई है. इस मामले में मोटेगावकर क्लासेज का नाम भी इस घटना से जुड़ रहा है. इसके अलावा कुछ अराजक प्रवृत्ति वाले लोगों का हाथ होने की भी आशंका जताई जा रही है. अविनाश के पुराने जुर्मों का इस घटना से क्या लेना-देना है, इसकी जांच पुलिस कर रही है ।
लातूर :- स्टेट बाई स्टेप कोचिंग के डायरेक्टर की गोली मारकर हत्या
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
June 26, 2018
Rating: 5